स्किल डेवलपमेंट शिविर का आयोजन गुवाहाटी मे
*महावीर इंटरकांटीनेटंल सर्विस आर्गेनाइजेशन, अनाम प्रेम एवं आचार्य तुलसी महाश्रमण रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान* में राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग (मूक बधिर) बच्चों का पांच दिवसीय स्किल डेवलपमेंट शिविर का आयोजन गुवाहाटी असम में किया जा रहा है। इस मूक-बधिर बच्चों के स्किल डेवलपमेंट शिविर में पूरे देश के कम से कम 25 प्रांत के बच्चों के हिस्सा लेने की संभावना है। *यह कार्यक्रम 28 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 को धारापुर गुवाहाटी असम में होगा*। इस अवसर पर बच्चों को विभिन्न तरह के रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण सिखाया जाएगा और उनके मार्केटिंग करने की जानकारी भी दी जाएगी। इतना ही नहीं उन्हें बाद में भी किसी तरह की परेशानी हो तो सहयोग किया जाएगा।
अभी तक 680 बच्चों के भाग लेने की स्वीकृति आ चुकी है व अनेक स्कूलों के आने व जाने के रिजर्वेशन भी हो चुकें हैं। इनके साथ शिक्षक एवं केयर टेकर भी रहेंगे। इस तरह से लगभग एक हजार लोगों की रूकने व भोजन, स्टेशन से लाने जाने, पूरे गुवाहाटी घुमाने की संपूर्ण व्यवस्था हमारी संस्था के द्वारा ही की जावेगी।इस पूरे कार्यक्रम के दौरान लगभग 100 वालेंटियर्स अपना पूरा समय देंगे व किसी भी तरह से कोई भी समस्या न रहे।छत्तीसगढ़ से महावीर इंटरकांटीनेटंल सर्विस आर्गेनाइजेशन लगभग 30- 35 सदस्य, ओड़िशा , मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात से भी सदस्यों की उपस्थिति रहेगी। हमारे अध्यक्ष वीर पुष्प जैन जी भी सपरिवार मार्गदर्शन के लिए वहां पर होंगे। इन बच्चों को आशीर्वाद देने के लिए असम के राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अनेक हस्तियां शामिल होंगी।लोकेश कावड़ियाअंतरराष्ट्रीय महासचिव, महावीर इंटरकांटीनेटंल सर्विस आर्गेनाइजेशन MISO ने जानकारी दी