प्रधानमंत्री की योजनाएं जन जन तक पहुंचा, जिससे हुआ जनहित का विकास : डीपेंद्र साहू
डीपेंद्र साहू सहित भाजपाइयों ने चलाया ग्राम देमार में घर घर जनसंपर्क अभियान, गिनाई मोदी जी की उपलब्धियां
-
धमतरी– देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल रहा, जहां सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के पथ पर चलकर भाजपा के केंद्र सरकार ने सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए निरंतर कार्य करते हुवे जनता की सेवा कर रहे है। छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे घर घर जनसंपर्क अभियान के तहत डीपेंद्र साहू ग्राम देमार में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ गांव के घर घर में जाकर केंद्र सरकार के सभी योजनाओं की जानकारी देते हुवे देश के यशवी प्रधानमंत्री मोदी जी की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाया गया, डीपेंद्र साहू ने बताया कि मोदी जी ने जनता की सेवा का संकल्प लेकर निरंतर देशवासियों की सेवा करते हुवे 9 साल में स्वर्णिम इतिहास जनहित के लिए कार्य किए है। नए भारत के निर्माण करते हुए देश को विश्वगुरु बनाने केंद्र की मोदी सरकार विश्व पटल पर स्थापित हो रहा है, आज पूरा विश्व भारत की अर्थव्यवस्था पर केंद्रित हो रहा है। घर-घर जनसंपर्क अभियान अंतर्गत डीपेंद्र साहू सहित भाजपा वरिष्ठ जन सेवा निवृत्त प्रधान पाठक लक्ष्मेंद्र विश्वकर्मा एवं वरिष्ठ किसान गुमान साहू के घर बैठकर प्रधानमंत्री जी के 9 साल बेमिसाल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के विषय पर विशेष चर्चा किए एवम 2024 में पुनः भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग करने निवेदन किए। घर-घर जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत पूर्व उपसरपंच बसंत परदेशी मीनपाल, सहसंयोजक महेश्वर साहू, भाजपा वरिष्ठ शितकुमार साहू, मन की बात आमदी मंडल प्रभारी राजू मीनपाल, बूथ अध्यक्ष सुरेंद्र चौरे, मन की बात प्रमुख नारायण साहू, दिनेश कुमार, भूपेंद्र साहू, पवन मिनपाल, नीरज मीनपाल, देवेंद्र नागरची, बुथ अध्यक्ष विजय साहू, बुथ अध्यक्ष बिमलेश मीनपाल सहित विभि न्न जन उपस्थित रहे।