Uncategorized
तेलिनसत्ती,रत्नाबाँधा, गोकुलपुर,बरारी- मंच से कथा श्री राम की, हृदयों में अवध बिहारी
मुख्य अतिथि पँ राजेश शर्मा बोले हर सनातन हृदय में प्रभु श्री राम का ओज जगमगा रहा है
धमतरी तेलिनसत्ती, रत्नाबाँधा, गोकुलपुर और बरारी में राम कथा का आयोजन हुआ, सभी चार गाँवो में मंच और पंडाल लगाए गए, राम नाम और राम जी की कथा सुनने के लिए हर गांव में बड़ी संख्या में लोग जुटे, क्या महिला क्या युवा हर वर्ग राम रस का आनंद लेने पहुचा।
तेलिन सत्ती, रत्नाबाँधा, गोकुलपुर और बरारी की राम कथा में समाजसेवी और भाजपा नेता पँ राजेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, राम कथा सुनी और कहा कि, गांव गांव में चल रही राम कथा में जो भीड़ दिखती है उससे पता चलता है कि, हर सनातन हृदय में अवध बिहारी भगवान राम चन्द्र जी का ओज जगमगा रहा है।
सभी गाँवो में आयोजित कार्यक्रम में पँ राजेश शर्मा के साथ जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव और भाजपा नेता महेंद्र खंडेलवाल भी प्रमुख रूप से शामिल हुए।