शादी का प्रलोभन देकर दो साल से कर रहा था शारीरिक शोषण, अपराध दर्ज
क्रिकेट टीम में शामिल न करने की बात पर युवकों ने की मारपीट
धमतरी। अर्जुनी थानान्तर्गत प्रार्थिया द्वारा अपराध दर्ज कराया गया है कि आरोपी महेश्वर नेताम से पिछले दो वर्षो से प्रेम संबंध चल रहा था। आरोपी ने प्रार्थिया को शादी का प्रलोभन देकर 5 मई 2022 से लगातार घटना स्थल प्रार्थिया के घर में जबरदस्ती शारीरिक शोषण किया गया। बाद में आरोपी द्वारा शादी से इंकार करने पर प्रार्थिया ने थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया गया है। थाना सिटी कोतवाली थानान्तर्गत खेल की बात पर मारपीट की वारदात हुई है। आवेदक रुशी परवीन ने अपराध दर्ज कराया है कि उनका लड़का अपने दोस्तो के साथ बैठा था तभी दो आरोपी आए और क्रिकेट टीम में शामिल नही करने की बात को लेकर एक राय होकर जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोपियो ने डंडे व पत्थर से मारपीट कर चोट पहुंचाया। जिस पर आवेदिका ने धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कराया है।
वहीं लगातार बेहतर पुलिसिंग के लिए अपराधिक तत्वों पर जिला पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में 7 मई को थाना बोराई, अजुनी, रुद्री में 5 आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त नगरी पुलिस द्वारा दो व यातायात पुलिस ने 14 मामले मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दर्ज किया है।