गायत्री परिवार मुजगहन द्वारा 50 शिक्षक शिक्षिकाओं का किया गया सम्मान
धमतरी। शांतिकुंज हरिद्वार के शिक्षक सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत गायत्री परिवार मुजगहन द्वारा धूनादास मंदिर प्रांगण स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत मुजगहन के हायर सेकंडरी स्कूल, मिडिल स्कूल, तीन प्राथमिक शालाओं, तीन आंगनबाड़ी केंद्र एवं ग्राम के वरिष्ठ सेवा निवृत्त 50 शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चन्द्र हास सिन्हा वरिष्ठ व्याख्याता हायर सेकंडरी स्कूल, अध्यक्षता भागवत सिन्हा अध्यक्ष प्रज्ञा पीठ, विशिष्ट अतिथि दीनबंधु सिन्हा राज्य पाल पुरस्कृत प्रधान पाठक, श्रीमती गोदावरी गजेन्द्र वरिष्ठ शिक्षिका मिडिल स्कूल,शैलेष शर्मा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला,लखन लाल साहू सेवा निवृत्त व्याख्याता, श्रीमती रजन गंगवंसी सेवा निवृत्त प्रधान पाठिका,श्रीमती लोकेश्वरी सार्वा प्रधान पाठिका सायफन पारा,भरत लाल बागड़े प्रधान पाठक रामसागर पारा थे। मुख्य अतिथि चन्द्र हास सिन्हा, विशिष्ट अतिथि दीनबंधु सिन्हा, सेवा निवृत्त व्याख्याता लखन लाल साहू , गोदावरी गजेन्द्र ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक दिलीप नाग ने एवं आभार प्रदर्शन प्रज्ञा पीठ के संचालक राधेश्याम साहू ने किया। कार्यक्रम में नवीन साहू, श्रीमती संगीता जाधव, गीता सिन्हा, किरण कमलवंशी,उषा साहू, अनिता ध्रुव, योगमाया, परविंदर कौर गिल, प्रमोद कमलवंशी, भूषण लाल बंजारे, रविशंकर कौशिक, राजकुमार सिन्हा, सुषमा शर्मा, माध्यमिक शाला से श्रीमती सविता महोबे आदि उपस्थित थे।