एनएसयूआई का छात्र जोड़ो संवाद 50 दिनों से अनवरत जारी
धमतरी जुलाई,एनएसयूआई द्वारा जिले में चलाए जा रहे जुड़ेंगे हाथ एनएसयूआई के साथ छात्र जोड़ो संवाद लगातार जिले के विभिन्न वार्डो व पंचायतो में चल रहा है । इसी सिलसिले में जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र बेलर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कशपुर,गडडोंगरी,नवागांव,बेलर,सिहावा,घटूला,आमगांव में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कांग्रेस सरकार के जनकल्यकारी योजनाओ ,केंद्र की नाकामियों, एनएसयूआई की कार्यप्रणाली, एनएसयूआई के उपलब्धियों , कांग्रेस के इतिहास व विचारधारा पर स्थानीय युवाओं व छात्रों से विस्तृत चर्चा कर ग्राम पंचायत इकाई का दायित्व सौपा गया ।
छात्र-युवा भुपेश बघेल के साथ
वनांचल क्षेत्र के युवा छात्र कांग्रेस सरकार के कार्य से काफी सन्तुष्ट और प्रभावित है और पुनः भुपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाने को तैयार है । मुख्यमंत्री के कार्य को देखकर ही यूवा छात्र एनएसयूआई की सदस्यता ले रहे है ।लगभग दो महीनों से चल रहे छात्र जोड़ो संवाद में एनएसयूआई पदाधिकारीयो द्वारा गांव गांव जाकर छात्रों और युवा को कांग्रेस सरकार की योजनाओं से रूबरू करवा रहे हैं और इन योजनाओं का लाभ वो किस प्रकार उठा सकते हैं इसकी जानकारी प्रदान कर रहे हैं
छात्रों और युवाओ के लिए सरकार द्वारा निकाली गई विभिन्न योजनाओ को एनएसयूआई एक माध्यम बनकर लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है, निश्चित तौर पर जिले के फस्ट टाइम वोटर्स पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान प्रमोद कुंजाम,विजेंदर रामटेके,ओमप्रकाश मानिकपूरी,अंकुश देवांगन, अरविंद यादव,तेजप्रताप साहू,नोमेश सिन्हा, वासुदेव नागेश,विक्की देवांगन, चैतन्य साहू सहित यूवा छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।