तारिणी नीलम चन्द्राकर ने शाला प्रवेशोत्सव के मौके पर निशुल्क साईकल वितरण की
कुरूद जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र कि जिला पंचायत सदस्य श्रीमति तारिणी नीलम चन्द्राकर ने ग्राम भूसरेंगा के शासकीय हाई स्कूल में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होकर शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ स्कुली बच्चो का तिलक वंदन कर विधिवत प्रवेश कराते हुए कहा कि आप सब देश के भविष्य है, शिक्षा ही एकमात्र सशक्त माध्यम है जिससे आप अपनी जिंदगी जैसा चाहे वैसा बना सकते है जितना पढ़ोगे उतना ही स्वर्णिम भविष्य होगा, जिंदगी का सबसे स्वर्णिम पल विधार्थी जीवन ही होता है इसे अच्छे से जिए और खुब मन लगाकर पढ़े किसी भी चीज कि कमी होने पर आप शाला विकास समिति के अध्यक्ष, सरपंच और जरूरत पड़ने पर मुझसे आकर भी अपनी बात रख सकते है! हमारी सरकार विधार्थियो के लिए बहुत संवेदनशील है अभी आत्मानंद विधालय के रुप में अनेक विधालयों का प्रारंभ किया गया है आगे चलकर हर स्कुल कि पढ़ाई आत्मानंद के समानांतर ही होगी! आप सबको प्रवेशोत्सव कि बधाई उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं देते हुए विधार्थियो को निःशुल्क पाठयपुस्तक एवं जरुरतमंद छात्राओं को साइकिल वितरण करते हुए सभापति महोदया ने इस अवसर पर आयोजन में उपस्थित सभी पंचगण ,सरपंच शाला विकास समिती को स्कुल कि स्वछता और सुंदरता पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया! इस अवसर पर पुर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र चन्द्राकर,ग्राम कि सरपंच पुष्पा चन्द्राकर , पुर्व सरपंच कौशल चन्द्राकर, पन्ना लाल ध्रुव उप सरपंच, वैभव चन्द्राकर,चंद्रप्रकाश देवांगन, कुलदीप गुरुपंच, शाला विकास समिती के अध्यक्ष उदयराम साहु , पीआर गंगबेर, जीतु चन्द्राकर, रामाधीन चन्द्राकर, शिव ध्रुव, रिसन साहु, संतोष निर्मलकर , पन्ना राम ध्रुव, जयराम निर्मलकर, पंचगण सोहद्रा साहु, हेमकेश्वरी ध्रुव, पुनाबाई साहु, गोलु पटेल, रमन ध्रुव, धर्मेन्द्र निर्मलकर, दुर्गा ध्रुव, नंदनी यादव, रुपा पटेल, चंद्रिका यादव, सुभद्रा साहु सहित अनेक ग्रामवासियों कि उपस्थिति रही।