भगवान् श्री कृष्ण का जीवन सभी वर्गों के लिए है प्रेणाश्रोत -आनंद पवार
ग्राम खरतुली में आनंद पवार फैंस द्वारा भगवान कृष्ण बलराम क शोभायात्रा निकाल फोड़ी गई दही हांडी
धमतरी ग्राम खरतुली में आनंद पवार फैंस द्वारा भगवान कृष्ण बलराम की शोभायात्रा निकाल कर दही हांडी फोड़ी गई जिसमें युवा नेता आनंद पवार ने अपनी उपस्थिति दी।सवर्प्रथम शीतला माता मन्दिर में पूजा अर्चना की गई,जिसमे काली माँ, दंतेश्वरी माता,ठाकुर देव एवं प्रकृति पूजा की गई,इसके बाद भगवान कृष्ण बलराम की वेशभूषा में सजे बालको को हाथगाडी में बनाए गए रथ में बिठाकर उनकी पूजा अर्चना की गई और ग्राम भ्रमण के लिए डीजे के साथ निकाला गया.
इसके बाद चौक में पहुँच कर युवाओं द्वारा गोविंदा टोली बनाकर भगवान कृष्ण को शिखर बनाकर दही हांडी फोड़ी गई और आगे गांव भ्रमण के लिए टोली आगे निकली।युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण वैसे तो हर आयुवर्ग के लोगों के लिए प्रेरणा है लेकिन विशेषकर युवा वर्ग के लिए उनका अलग महत्व है,आजकल के परिदृश्य में भगवान कृष्ण की लीलाओं को गलत ढंग से पेश किया जाता है,लेकिन यदि आप उन्हें पढ़ें तो आपको समझ आएगा कि उनका चरित्र कैसा था और उन्होंने कैसे अपना जीवन व्यतीत किया।युवाओं से मेरी अपील है कि उन्हें पढ़े और उनका अनुसरण करें।
इस कार्यक्रम में विक्रांत पवार,ज्ञानेश्वर चौहान,गौतम वाधवानी, तुषार जैस,भरत साहू, संतोष सहित, जागेश्वर साहू, नारायण थेलेंद्र,अजय साहू, यमन साहू, देवेंद्र साहू, रवि सेन, गजेंद्र साहू, विशु साहू, उबत साहू, नंदलाल रामटेके, शानू साहू, भारत साहू, मदन लाल साहू, राजेन्द्र साहू, जोगेश्वर साहू, सहित अन्य ग्रामवासियों में अपनी उपस्थित दी।