कोलियारी -खरेंगा मार्ग के शीघ्र निर्माण हेतु दयाराम साहू के नेतृत्व में अरुण साव से मिला प्रतिनिधिमंडल
धमतरी। कोलियारी, खंरेगा, दोनर, जोरातराई मार्ग के निर्माण हेतु सड़क निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले क्षेत्र वासियों द्वारा चलाए गए आंदोलन पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मार्ग निर्माण की घोषणा करते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वर्चुअल भूमि पूजन किया गया था तथा 84 करोड रुपए की निविदा भी आमंत्रित की गई थी लेकिन मार्ग निर्माण में हो रही देरी को लेकर फिर से क्षेत्र वासियों के बीच संशय की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिसे लेकर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता दयाराम साहू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरुण साव से मिलकर अति शीघ्र सड़क निर्माण की मांग रखते हुए कहा कि इस क्षेत्र में चलने वाले भारी भरकम हाईवा वाहन के कारण दुर्घटनाएं होते रहती है ,जबकि रास्ते में स्कूलों तथा बच्चों एवं आम राहगीरों का आना-जाना लगे रहता है, ऐसी स्थिति में सड़क का खराब होना, सड़क का सकरी होना जानलेवा बन जाता है.
इसलिए अति शीघ्र सड़क निर्माण हेतु आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए आम जनता को राहत प्रदान किया जाए ,वहीं भारतीय जनता पार्टी के भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर ने बताया कि वह एक जिम्मेदार पार्टी के पदाधिकारी होने के नाते क्षेत्र के प्रत्येक जनहितकारी समस्याओं से सरकार के जिम्मेदार लोगों को अवगत कराने का अपने कर्तव्य हेतु सदैव अग्रसर रहेंगे। श्री साव से मिलने वालों में भाजपा भोथली मंडल महामंत्री बल्ला चंद्राकर, सड़क निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक हिरेंद्र साहू, निरंजन साहू , लीला राम साहू , दुर्गेश चंद्राकर, तुलेश्वर, शेखन, कांशी सहित अन्य लोग शामिल थे।