विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव की शुरूआत रूद्री से
युवाओं में छुपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अच्छा अवसर-श्री रामू रोहरा
धमतरी 03 दिसम्बर 2024/ विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव की शुरूआत आज धमतरी विकासखण्ड के ग्राम रूद्री से हो गई है। ग्राम पंचायत रूद्री प्रांगण में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि श्री रामू रोहरा ने युवा महोत्सव में शामिल प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह आपके भीतर छुपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि इससे ना केवल जिला, राज्य बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी आपकी पहचान बनेगी। वहीं पूर्व विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और उनके कला को निखारने का काम प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव साय कर रहें हैं, जिसकी प्रशंसा सभी वर्ग कर रहे हैं। इस विकासखण्ड में चयनित प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन, जिला स्तर और राज्य स्तर पर करेंगे, जो कि जिले के लिए गौरव की बात होगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री जागेन्द्र साहू, श्री खूबलाल ध्रुव, सरपंच श्रीमती अनिता यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्कूली विद्यार्थी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
बता दें कि युवा उत्सव प्रतिवर्ष विभिन्न स्तरों पर आयोजित किए जाते हैं, जिसके अंतर्गत विकासखंड स्तर पर प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय युवा उत्सव के लिए किया जाता है। आज आयोजित युवा उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत लोक नृत्य एकल एवं सामूहिक, लोकगीत एकल एवं सामूहिक, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, विज्ञान प्रदर्शनी एकल एवं सामूहिक, कृषि उत्पाद, हस्तशिल्प इत्यादि 12 विधाओं से प्रतिभागियों का चयन किया गया।
गौरतलब है कि सामुहिक लोकनृत्य में वेदप्रकाश सिन्हा एवं साथी प्रथम एवं साक्षी एवं साथी द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह एकल गीत में प्रथम पूनम साहू, द्वितीय धनेन्द्र कुमार, सामुहिक लोकगी में प्रथम धनेन्द्र एवं साथी, द्वितीय बाल गृह के प्रतिभागी, चित्रकला में प्रथम विकास कुमार साहू, द्वितीय कुमारी कृति साहू, कविता लेखन में अंकित ध्रुव प्रथम और सोमेश्वर प्रसाद गंजीर द्वितीय स्थान पर रहे। कहानी लेखन में प्रथम मधुराज सिन्हा, द्वितीय सोमेश्वर प्रसाद गंजीर, तत्कालिक भाषण प्रतियोगिता में सोमेश्वर प्रसाद गंजीर प्रथम और पल्लवी जायसवाल द्वितीय, विज्ञान मेला एकल में प्रथम प्रिया ढीमर, द्वितीय जयप्रकाश, विज्ञान मेला समूह में टेसला ग्रुप नूतन स्कूल प्रथम और बबीता एंड ग्रुप शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी द्वितीय स्थान पर रहे। कृषि उत्पाद में प्रथम देवप्रसाद नेताम, द्वितीय हिमांशु साहू, हस्तशिल्प में प्रथम स्थान रेवती निषाद ने हासिल किया। ज्ञात हो कि 4 दिसम्बर को अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम कुरूद, 5 दिसम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंण्मुंडी, मगरलोड और 6 दिसम्बर को श्रृंगीऋषि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन आगामी 13 दिसम्बर को इंडोर स्टेडियम, आमातालाब, धमतरी में किया जाएगा।