Uncategorized
लाल बगीचा वार्ड में रंगमंच निर्माण कार्यों का महापौर विजय देवांगन की उपस्थिति मे हुआ भूमिपूजन
धमतरी- लाल बगीचा वार्ड में तूफान चौक के पास रंगमंच चबूतरा निर्माण कार्यों का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,वार्ड पार्षद बिसन निषाद,पार्षद सूरज गहेरवाल,एवं वार्ड वासियों द्वारा किया गया.रंगमंच चबुतरा निर्माण का भूमि पूजन होने पर वार्ड वासियों ने महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,वार्ड पार्षद बिसन निषाद सहित पूरे नगर निगम का धन्यवाद का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा कि वार्डवासियों की मांग पर रंगमंच चबूतरा का निर्माण किया जा रहा है। श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में रंग मंच बन जाने से सांस्कृतिक,धार्मिक,समाजिक आयोजनो के साथ अन्य आयोजनों के लिए वार्ड में ही एक उचित स्थल मिल जायेगा.