जब से भाजपा की सरकार बनी है प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है – ओंकार साहू
धमतरी. प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी है तब से लगातार छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ रहे हैं छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को सुशासन बताने वाले भाजपा नेता अपराधियों के डर से व पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट होकर खुदखुशी कर रहे है बीते दिनों , एक सुसाइड नोट के आधार पर पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर पर एफआईआर दर्ज की जाती है लेकिन दोंदेकला में आत्महत्या करने वाले भाजपा कार्यकर्ता संतोष पटेल के सुसाइड नोट के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं होती। सरकार आखिर किस नेता, किस अधिकारी को बचाना चाहती हैं। धमतरी विधायक नें कहा कि आत्महत्या करने वाले संतोष पटेल के परिजनों से मारपीट करने वाले लोग शराब कोचिया थे और घटना के बाद मृतक ने कई जगह न्याय की गुहार लगाई थी। न्याय न मिलने के बाद संतोष पटेल ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की थी। इस घटना के संबंध में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे पुलिस ने अब तक सार्वजनिक नहीं किया है। फिर हालही में कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में पहले पत्थरबाजी हुई फिर आगजनी कर दी गई। इस घटना में भाजपा नेता व उपसरपंच रघुनाथ साहू की मौत हुई जबकि उनके परिवार वाले गंभीर रुप से घायल हो गए। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी की। और हालही में पुलिस कस्टडी में प्रशांत साहू की मौत हुई है। उसके शरीर पर बहुत चोट के निशान हैं। धमतरी विधायक का कहना है कि, जो अपराधी हैं, उन्हें पकड़ें, लेकिन सब लोगों को पकड़ कर प्रताडि़त किया जाना अनुचित है।