Uncategorized
नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष हरमीत होरा के जन्मदिन पर शुभचिंतक दे रहे बधाई
केक काटकर पुष्पगुच्छ भेंटकर की गई उज्जवल भविष्य व स्वच्छ दीर्घायु जीवन की कामना
धमतरी। नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष व कांग्रेस नेता हरमीत सिंह होरा के आज जन्मदिन पर शुभचिंतको व समर्थकों द्वारा उन्हें बधाई दी जा रही है। इस अवसर पर चर्चा करते हुए हरमीत होरा ने कहा कि आज मेरे जन्मदिन पर मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि क्षेत्र में विकास तेजी से होता रहे क्षेत्रवासी खुशहाल रहे सुख-समृद्धि बनी रहे। उन्होने कहा कि जन्मदिन पर मंदिर में पूजा अर्चना कर व परिवार के वरिष्ठों से आशीर्वाद लेकर दिन की शुरूवात की है। सुबह से श्री होरा को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। समर्थकों द्वारा आज उनके निवास कार्यालय पहुंचकर पुष्प गुच्छ भेंटकर केक काटकर जन्मदिन की बधाई देते हुए उज्जवल की भविष्य की शुभकामना देते हुए स्वच्छ व दीर्घायु जीवन की कामना की गई। सोशल मीडिया के जरिये भी लोगों ने बधाई दी।
—————————