मोक्ष प्राप्ति का एकमात्र साधन है गुरु – पं. राजेश शर्मा
सत्संग और संगत जीवन को बनाती है खुशहाल - डॉ बीथिका विश्वास
बोडरा के पंचमुखी हनुमान मंदिर में हुआ गुरुपूजन महोत्सव
धमतरी. गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर ग्राम बोडरा(डी) के पंचमुखी हनुमान मंदिर में भव्य गुरु पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के धर्म अध्यात्म के क्षेत्र का नेतृत्व करने वाले पंडित ,संत, साधु सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए सुबह से प्रारंभ पूजा अर्चना में दिव्य सत्संग प्रवचन का लाभ भी भक्त जनों एवं श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ जो दोपहर में हवन आरती के साथ संपन्न हुई इस अवसर पर उक्त पूजन महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे शहर के धर्म प्रेमी समाजसेवी पंडित राजेश शर्मा ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सद्गुरु का स्थान महत्वपूर्ण होता है सद्गुरु ही एक ऐसा मार्ग बताता है जिससे ही व्यक्ति के मानव जीवन सार्थकता को प्राप्त कर मोक्ष की प्राप्ति करता है.
भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री डॉक्टर बीथिका विश्वास ने कहा कि आज के भागम भाग जीवन में आदमी शांति की तलाश करता है व्यक्ति को अपने जीवन को खुशहाल तथा जीवन के चमन में सुख शांति लाने के लिए सत्संग को सहारा बनाना चाहिए वहीं दूसरी ओर उन्होंने बताया कि अच्छी संगति आदमी को जीवन के सर्वांगीण क्षेत्रों में सफलता की ओर अग्रसर करता है और दोनों गुरु के चरण में ही प्राप्त होगा इसके लिए घोड़े के प्रति आस्था और श्रद्धा का निर्वहन करने का दिवस है गुरु पूजन। तत्पश्चात सभी ने विशाल भंडारे में महा प्रसादी ग्रहण की उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, सोमनाथ ध्रुव, गोपीकिशन साहू, टामेन यादव, राजेश्वर साहू ,राजेश साहू, देवेंद्र साहू, प्रवीण साहू ,चुम्मन लाल साहू ,देवीलाल भट्ट, रविंद्र, देवेंद्र मंडावी, संत कुमार, संत कुमार, संत उध्दव राम, संत आत्माराम, संत राजेश, संत गुलाब दास, संत शंकर दास, संत बुधराम, संत चंद्रमा दास, माता श्री ललिता देवी, माता श्री लीला देवी ,संत गया दास, संत उत्तम कुमार ,संत विजय दास ,शामिल रहे।