जुआ-सट्टा,अवैध शराब,गांजा एवं नशीले पदार्थों पर अभियान चलाकर करे त्वरित व सख्त कार्यवाही-एसपी प्रशांत ठाकुर
विजुअल पुलिसिग के साथ ही सभी अनुभागों में संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग, रात्रि गश्त कर करने दिये निर्देश
क्राईम मीटिंग लेकर दिये लंबित मामले एवं अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश
धमतरी। पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ द्वारा वर्चुअल मीटिंग में दिये गए एजेंडा बिंदुओं के निर्देशो के परिपालन को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने क्राईम मीटिंग ली. पुलिस कार्यालय में जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना व चौकी प्रभारियों एवं शाखा प्रभारियों की कार्यों कि समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने लंबित अपराधों एवं शिकायत की समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण करने व पेंडेंसी कम करने के उद्देश्य से सभी सुपरविजन अधिकारी एवं थाना व चौकी प्रभारियों से सभी अनसुलझे व लंबित मामलों पर चर्चा कर निकाल हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये।सीमावर्ती राज्यों से आने वाले अवैध सामाग्री एवं धान तस्करी की घटनाओं को रोकने के लगातार टीम बनाकर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।अवैध शराब विक्रय, जुआ-सट्टा,नशीले पदार्थों, चैन स्नेचिंग तथा चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण नियंत्रण करने के साथ-साथ इनमें संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।विजिबल पुलिसिंग पर जोर दिये।ं गुण्डे एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने कहा। चिटफण्ड के निवेशकों की धन वापसी हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। थानों में तैनात पुलिस कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर साप्ताहिक अवकाश पर छोड़ा जाये। महिला एवं बच्चों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुये आरोपियों के विरूद्ध समय-सीमा के भीतर कठोर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।
अपराधो के संबंध में जागरूकता अभियान चलायें। जमीन संबंधी विवादों में दोनों पक्षों पर अनिवार्यत: प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के दिये गए निर्देश। मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा गुम इंसान,गुम बालक बालिका के पतासाजी व दस्तयाब करने एवं प्राप्त साक्ष्य के आधार पर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। क्षतिपूर्ति एवं राहत प्रकरणों के त्वरित निराकरण के भी निर्देश दिए गए। थानावार लंबित अपराध, शिकायत, समंस वारंट, मर्ग, गुम इंसान, चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध की समीक्षा उपरांत लंबित मामले का निराकरण करने कहा गया है। साथ ही सभी प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सूचना तंत्र मजबूत कर संपत्ति संबंधी अपराध जैसे लूट,चोरी, धोखाधड़ी आदि को रोकने के लिए अधिक से अधिक लघु व प्रतिबंधात्मक अधिनियम के तहत कार्यवाही करने तथा रात्रि गस्त एवं पेट्रोलिंग को सुदृढ़ करने हिदायत दी। असामाजिक गतिविधियों जैसे अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री,अवैध आम्र्स,जुआ-सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश दिये. हो रही सड़क दुर्घटना को रोकने दुर्घटना जन्य क्षेत्रों को चिन्हांकित कर ब्लेक स्पाट,ग्रे स्पाट को चिन्हांकित कर दुर्घटना के कारणों को पता लगाकर उसमें कमी लाने के निर्देश दिया गया। उक्त क्राईम मीटिंग में उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार,उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती रागिनी मिश्रा,उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव,एसडीओपी.कुरूद के.के.वाजपेयी, एसडीओपी.नगरी मयंक रणसिंह,उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चंद्रा,परि.उप पुलिस अधीक्षक सुश्री विंकेश्वरी पिंदे,रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा चौकी प्रभारी, यातायात प्रभारी सहित, समस्त शाखा प्रभारी,सूबेदार,स्टेनो, रीडर सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।