महिला मंडल मराठा समाज द्वारा मुक्तिधाम मे किया गया पौधारोपण
दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने शामिल होकर किया पौधारोपण
धमतरी। जीजामाता महिला मंडल मराठा समाज धमतरी के तत्वाधान में विंध्यवासिनी मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा संचालित मुक्तिधाम मे पौधारोपण किया गया। जिसमे तुलसी ,विद्या,जसवंत,बेल,आम,आँवला, नीबू,पिटोरिया पौधे का रोपण किया गया। जिसमें दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने उपस्थित होकर महिला समाज के इस नेक कार्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जीजा माता महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती नीता गोपाल राव रणसिंह, आनंद पवार अध्यक्ष विंध्यवासिनी मंदिर ट्रस्ट,आलोक जाधव महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, श्रीमती कविता योगेश बाबर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीलू पवार पार्षद नगर निगम धमतरी श्रीमती रोशनी पवार जनपद सदस्य जनपद पंचायत धमतरी श्रीमती रेखा ताई पवार श्रीमती स्नेहा देशमुख श्रीमती मीता गायकवाड श्रीमती अलका बाबर श्रीमती वंदना पवार, गोपाल राणासिंह महेंद्र गायकवाड,अशोक राव कावड़े, शक्तिमान बाबर बाबर आदि उपस्थित थे।