23 अप्रेल को होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धमतरी में जनसभा, तैयारियों में जुटे भाजपाई
26 अप्रैल को होना है दूसरे चरण का मतदान उससे पहले मोदी जी की सभा से होगा ऊर्जा का संचार : टंकराम वर्मा
प्रधानमंत्री के आने से कार्यकर्ताओं में उत्साह का मौहल, कार्यकर्ता अपने दायित्वों के पालन में जुटे : अजय चंद्राकर
प्रधानमंत्री के रूप में यह मोदी जी का प्रथम धमतरी आगमन है, उमड़ेगी जनता की भीड़ : रामू रोहरा
धमतरी। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर बैठक आहूत की गई प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी प्रथम बार धमतरी आ रहे हैं। उनकी जनसभा 23 अप्रैल को दोहपर 3 बजे, ग्राम श्याम तराई में होने जा रही है। इससे पूर्व 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी का धमतरी आगमन हुआ था, तब मोदी जी भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे। आज 10 वर्षों के बाद पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में उनका प्रथम बार आगमन हो रहा है। भाजपाईयों में बहुत उत्साह का वातावरण है एवं तैयारियां जोरों पर है। आज जनसभा की तैयारियो का जायजा लेने जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, बस्तर क्लस्टर के प्रभारी एवं विधायक कुरूद अजय चंद्राकर, भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी रामू रोहरा, महासमुंद लोकसभा संयोजक शंकर अग्रवाल ने बैठक ली।
बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि 26 अप्रैल को होने वाले मतदान से पूर्व 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा धमतरी में होने जा रही है, यह आम जनता में उत्साह का संचार करेंगी। मोदी जी को जनता सुनना चाहती है, देखना चाहती है निश्चित ही धमतरी सहित आसपास के जिलों में भी इसका एक वातावरण बनेगा। बैठक में क्लस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क कर मोदी जी के सभा में आने का न्योता देने कहा तथा जनसभा के लिए कार्यों का विभाजन किया। वही प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने पार्टी पदाधिकारियों से सभा की दृष्टिकोण से व्यवस्था तथा अन्य जिम्मेदारियां में सहभागिता के लिए अपील की और कहा कि 10 वर्ष बाद मोदी जी की सभा धमतरी में हो रही है एवं यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री के रूप में धमतरी की जनता को मोदी जी संबोधित करेंगे। ऐसे में हमारा दायित्व बनता है, कि हम जनता से अधिक अधिक अपील करें। ताकि वे विश्व के सबसे बड़े नेता को प्रत्यक्ष रूप से सुन सके उसके बाद पार्टी के सभी पदाधिकारी उसे स्थल का निरीक्षण करने गए जहां प्रधानमंत्री की सभा होनी है।