PM Modi-visit-Chhattisgarh: केंद्रीय मंत्री अमित शाह का रायपुर दौरा आज, बीजेपी नेताओं के साथ होगी बड़ी बैठक, तैयारी जोरो पर
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रायपुर दौरे पर रहेंगे। जारी शेड्यूल के मुताबिक वे शाम शाम 6ः50 बजे रायपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद शाम 7.05 बजे बीजेपी ऑफिस पहुंचे। फिर शाम 7.10 बजे से 8.00 बजे बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा रात 8 बजे से रात 10 बजे तक गोपनीय बैठक लेंगे। रात 10 बजे के बाद स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगे।
अमित शाह विजिट 6 जुलाई की सुबह 8 बजे से स्थानीय नेताओं से चर्चा करेंगे। सुबह 10 बजे से 10ः30 बजे तक नेताओं से मुलाकात करेंगे। सुबह 10.30 बजे बीजेपी ऑफिस से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। सुबह 10ः45 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री माननीय श्री @AmitShah जी का #छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। आपकी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यकर्ताओं में एक नए जोश और उत्साह का संचार होगा। साथ ही प्रदेश की जनता के मन में प्रदेश की सत्ता में बदलाव लाने की एक अलख जागेगी और #भाजपा से लगाव और… pic.twitter.com/mGlZeEjTr2
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) July 5, 2023
महिला सशक्तिकरण एवं महिला विकास को नए आयाम में पहुंचाने वाले देश के महानायक माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की छत्तीसगढ़ में विशाल जनसभा।
दिनांक – 7 जुलाई, शुक्रवार
स्थान – साइंस कॉलेज मैदान, रायपुर#जोहार_मोदी_जी pic.twitter.com/FMKRwHbSdZ— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) July 5, 2023
Post Views: 7