धमतरी विधानसभा के जनता के बीच विधायक नहीं बेटा और भाई बन के रहूंगा- ओंकार साहू
बिरेतरा व खम्हरिया में विभिन्न विकास कार्यों का विधायक ने किया भूमिपूजन
धमतरी। धमतरी विधायक ओंकार साहू सर्वप्रथम ग्राम बिरेतरा पहुंच कर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरेतरा का निरीक्षण किया और बच्चों की समस्याओं को जाना क्योंकि उक्त विद्यालय में कामर्स शिक्षक की कमी है जिसे धमतरी विधायक ओंकार साहू ने टीचर कि व्यवस्था करने का आश्वासन दिया साथ में ग्राम बिरेतरा ग्रामीणों कि मांग को सहज स्वीकारते हुए माँ शीतला के पूजा – अर्चना पश्चात ज्योति कक्ष निर्माण शीतला तालाब के पास , सार्वजनिक शेड निर्माण मंदिर तालाब के पास सामाजिक कार्यक्रमो के लिए , सार्वजनिक टीन शेड निर्माण बाजार चौक के पास का भूमिपूजन किया। जो ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी उसको धमतरी विधायक ओंकार साहू सहज स्वीकारते हुए भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन समारोह बिरेतरा में गोविंद साहू सभापति जिला पंचायत, श्रीमती उषा भिखम साहू सरपंच ग्राम पंचायत बिरेतरा, उत्तम साहू विधायक प्रतिनिधि हायर सेकेंडरी स्कूल बिरेतरा , नरेन्द्र साहू ग्राम विकास समिति अध्यक्ष, सुकलाल साहू उपस्थित रहे। वहीं ग्राम खम्हरिया में टीन शेड का लोकार्पण, आंगनबाड़ी भवन व साहू पारा में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। विधायक ने कहा मै समस्त जनता के बीच नेता या विधायक बनके नहीं बेटा व भाई बनके रहूंगा। हम आपके समस्यो को दूर करने का प्रयास करेंगे इस तरह ग्राम खम्हरिया में लोकार्पण व भूमि पूजन समारोह में मुख्य रूप से वन सभापति कविता योगेश बाबर, गोविन्द साहू जिला पंचायत सदस्य, रवि कुमार ध्रुव सरपंच, धनीराम ध्रुव ग्रामीण अध्यक्ष कांग्रेस इकाई, राधा कृष्णा साहू उपसरपंच, ललित साहू पूर्व सरपंच, घनश्याम साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, जगत राम मंडावी, अगत राम नेताम, भुवनलाल साहू आदि उपस्थित रहे।