5 वर्ष तक के बच्चों एवं अन्य को लंबी सर्दी खांसी या निमोनिया जैसे लक्षण है तो तुरंत कराएं जांच
चीन में फैल रहे रहस्यमयी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी
धमतरी। चीन मे एक नये प्रकार का वायरस तेजी से फैल रहा जिससे विशेष कर बच्चे प्रभावित हो रहे है। उक्त वायरस को लेकर प्रदेश में भी सावधानी बरतने के निर्देश जारी किया गया है। जिसके आधार पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त वायरस पक्षियों के माध्यम से इंसानो में फैल रहा है। चीन में फैले संक्रमण में तेज बुखार के साथ फेफड़ा फूल जाता है, जो निमोनिया जैसे प्रतीत होता है। इसमें खांसी, गले में दर्द खराश, बुखार, फेफड़ों में सूजन, सांस नली में सूजन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि यह कोरोना की तरह ही संक्रमित बीमारी है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ में राज्य शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसके मंडल ने बताया कि चीन में फैले निमोनिया को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। 0 से 5 वर्ष के बच्चों एवं अन्य को लंबी सर्दी खांसी होती है यदि उसमें निमोनिया जैसे लक्षण है तो तुरंत अस्पताल पहुंचकर जांच कराएं। ऐसे बच्चों को स्क्रीनिंग करना है। सभी शासकीय एवं निजी अस्पतालों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन के साथ वेंटीलेटर तैयार रखना है। सर्दी खांसी वाले मरीजों को आइसोलेट करके रखना है। पीडि़त बच्चों का तौलिया, रुमाल व अन्य चीज अलग रखें। भीड़ भाड़ वाले इलाकों से जाने से बचें।
25 वेंटीलेटर है उपलब्ध, 95 बेड पर आक्सीजन की सप्लाई
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एसके मंडल ने बताया कि चीन में फैले नये वायरस के संबंध में उच्च कार्यालय से निर्देश प्राप्त हुए जिसके आधार पर ऐतिहात बरतने के निर्देश जारी किये गये है। फिलहाल चीन के संबंधित वायरस के मरीज कहीं नहीं मिले है। जिला अस्पताल में 25 वेंटीलेटर उपलब्ध है सभी क्रियाशील है। इसके अलावा जिला अस्पताल के दो ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई 95 बेड में की जाती है।