भाजपा का एक एक कार्यकर्ता नव सृजन का बीज है – किरण सिंह देव
मोदी जी की गारंटी को पूरा करना सरकार का पहला लक्ष्य - केदार कश्यप
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का धमतरी मे हुआ भव्य स्वागत
धमतरी भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव एवं प्रदेश सरकार मे पुनः मंत्री बने केदार कश्यप का रविवार सुबह नये दायित्व ग्रहण करने के बाद प्रथम नगर आगमन हुआ । अपने नेताओं के स्वागत मे धमतरी जिले के कार्यकर्ताओं मे जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया । नगर को झंडे, पोस्टरों इत्यादि से सजाया गया । घड़ी चौक मे सैकड़ों कार्यकर्ता फूल माला गुलदस्ता लिए अपने प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री के स्वागत मे खड़े रहे । प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि धमतरी नगर के कार्यकर्ताओं ने जिस आत्मीयता से स्वागत किया उससे अभीभूत हूँ। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता नव सृजन का बीज है । उनकी बदौलत ही पार्टी नित नये आयामों को प्राप्त करती आई है । छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार मे मंत्री के रूप एक बार पुनः शपथ लेने के बाद प्रथम बार धमतरी पहुंचे केदार कश्यप ने कहा कि सरकार का प्रथम लक्ष्य मोदी जी की गारंटी को पुरा करना है । सभी वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और डबल इंजन की सरकार मे विकास की रफ्तार भी दुगुनी होगी । स्वागत करने वालों मे प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, रामु रोहरा, प्रितेश गाँधी, रंजना साहू, श्रवण मरकाम, इंदर चोपड़ा, निर्मल बरडिया, प्रकाश बैस, कविंद्र जैन, अरविंदर मुंडी, हेमंत माला, महेंद्र पंडित, नेहरू निषाद, हेमलता शर्मा, श्यामा साहू, चेतन हिंदुजा, अविनाश दुबे, सरला जैन, खिलेश्वरी किरण, अर्चना चौबे, पार्वती वाधवानी, बीथिका विश्वास, राजेश गोलछा, विनोद पांडेय, नागेंद्र शुक्ला, राजेंद्र शर्मा, कमल डागा, विकल गुप्ता, डेनिस चंद्राकर, नरेश बरडिया, डिपेंद्र साहू, दयाराम साहू, विजय साहू, हेमंत चंद्राकर, उमेश साहू, अकबर कश्यप, निलेश लुनिया, बसंत गजेंद्र, कैलाश सोनकर, चंद्रकला पटेल, भगत यादव, नवीन सांखला, रोहिताश मिश्रा, विजय मोटवानी, सुशीला तिवारी, विनय जैन, अमित अग्रवाल, सूरज शर्मा, खूबलाल ध्रुव, पिंकू साहू, अज्जु देशलाहरे, मिथिलेश सिन्हा, रीतिका यादव, अनिता यादव, गीता शर्मा, नीतू त्रिवेदी, जागेश्वर साहू, राकेश चंदवानी, संतोष तेजवानी, प्रेम मुंजवानी, कृष्णा हीरवानी, अखिलेश सोनकर, मनोहर मणिकपुरी, राकेश चौबे, योगेश गाँधी, अशोक सिन्हा, निलेश रायचूरा सहित बड़ी संख्या मे भाजपाई उपस्थित रहे ।