संस्कारवान समाज के निर्माण में गायत्री परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका-आदर्श वर्मा
गायत्री परिवार की पांच जिलों की समीक्षा बैठक हुई शक्तिपीठ सिहावा में
शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार उपजोन रायपुर के पांच जिलों धमतरी, रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद एवं बलौदा बाजार के जिला समन्वयक गण,जोन ,उपजोन एवं शक्ति पीठ के पदाधिकारियों एवं लगभग डेढ़ हजार गायत्री परिजनों की उपस्थिति में शीतला शक्ति पीठ सिहावा नगरी मे शानदार सफलता पूर्वक कार्यक्रम संपन्न हुआ.इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के जोन समन्वयक श्रीमती आदर्श वर्मा ने कहा कि आज जब चारों तरफ अनीति, अत्याचार, हिंसा,मारकाट की अधिकता है।लोग परेशान एवं दुखी है। ऐसे विषम परिस्थितियों में गायत्री परिवार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि लोगों को सही मार्गदर्शन देना एवं उनको संस्कार की शिक्षा देकर उनके जीवन में खुशहाली लाना है। उपजोन समन्वयक सी .पी.साहू ने बताया कि यज्ञीय आयोजन में शुद्ध देसी गाय के घी का उपयोग बहुत लाभदायक होता है। संगठन प्रभारी एवं महिला प्रमुख श्रीमती खिलेश्वरी किरण ने बलि प्रथा को समाप्त करने पर बल दिया।सरला कोसरिया ने गर्भवती महिलाओं को संस्कार की शिक्षा देने की बात कही है। प्रारंभ में महिला मण्डल नगरी की बहनों द्वारा प्रेरणादायक प्रज्ञा गीत प्रस्तुत किया। गुरुदेव के संदेश का वाचन राम कुमार सामरथ, गायत्री बोदले एवं शशीकला बैरागी द्वारा वाचन किया गया। प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी रमेश सार्वा द्वारा क्षेत्र के ऋषि मुनियों एवं दर्शनीय स्थलों का महत्ता बताया।इसी क्रम में 75 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ परिजनों को उनके योगदान के लिए सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक समन्वयक राम कुमार सामरथ एवं नारी जागरण प्रमुख गायत्री बोदले द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन जिला समन्वयक दिलीप नाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक गण लच्छू राम निषाद रायपुर,टीकम साहू गरियाबंद, कौशल साहू बलौदा बाजार , महासमुंद श्री साहू , धमतरी से दिलीप नाग के साथ, ब्लाक समन्वयक उगेश बंसोर, बंशीलाल यदु,कमल साहू, टीकाराम साहू सहित दया राम साहू, साधना देवांगन, मदनलाल सेन, बलराम कंचन, तुकाराम, मोतीलाल दिवाकर,टेमन कश्यप, शिव कुमार सरोज,रतीराम ध्रुव,सूदेलाल भास्कर ,लिकेश सेन, प्रकाश, हर्षद मेहता ,माखन साहू, दिनेश साहू, चेतन साहू, पुरुषोत्तम निर्मलकर, मकसूदन मेश्राम,मोहन गंजीर, लक्ष्मण यादव, गजानंद साहू,श्रीमती राम कुंवर सार्वा,हेमीन साहू , चन्द्र कला कश्यप, जिनका सम्मान किया गया रमेश सार्वा ,, डॉ रामचंद्र मेश्राम, रामजी बोदले , भवानी राम ध्रुव, झाड़ू राम सोनवानी, रामभुवन सार्वा, भुवन लाल,सी.आर.चनाब,हरख राम साहू,जालम सिंह कुंभकार, बिष्णु हिरवानी, बलीराम साहू,, हरिश्चंद्र साहू,तीजू राम पटेल, सहित अन्य बुजुर्ग गण शामिल थे। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सभी परिजनों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।