शोभायात्रा में भक्त माता कर्मा की नयनाभिराम झांकी रही आकर्षण का केन्द्र
साहू समाज हटकेशर, सोरिद एवं जोधापुर परिक्षेत्र के संयुक्त तत्वाधान में मनाई गई भक्त माता कर्मा जयंती
धमतरी । साहू समाज हटकेशर, सोरिद एवं जोधापुर परिक्षेत्र के संयुक्त तत्वाधान में भक्त माता कर्मा की जयंती मनाई गई। इसके तहत हटकेशर बाजार चौक में भक्ता माता कर्मा की समाज के वरिष्ठो ने पूजन कर समाज के लोगो के लिए मंगल कामना की। पश्चात शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसकी अगुवाई करते युवा वर्ग माता कर्मा के भक्ति भरे गीतो में झूमते नजर आये। साथ ही महिला एवं पुरुष द्वारा भक्त माता कर्मा के जयकारे लगाये जाने से पूरा वार्ड माता की भक्ति में डूबा रहा। शोभायात्रा का जगह-जगह लोगो ने स्वागत कर एवं भक्त माता कर्मा की पूजन कर अपनी आस्था प्रकट की। शोभायात्रा में भक्त माता कर्मा की नयनाभिराम झांकी भी आकर्षण का केन्द्र बनी रही। वही शोभायात्रा में महापौर विजय देवांगन भी विशेष रुप से शामिल होकर भक्त माता कर्मा के प्रति आस्था प्रकट की। हटकेशर, शीतलापारा, लालबगीचा होते हुए घड़ी चौक पहुंची। जहां भक्त माता कर्मा के विशाल छाया चित्र की महाआरती कर समाज के लोगो के खुशहाली के लिए मंगल कामना की गई।
इसके साथ ही भक्त माता कर्मा जयंती कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला साहू संघ अवनेन्द्र साहू, महासचिव यशवंत साहू, सचिव लीलाराम साहू, अध्यक्ष तहसील साहू संघ शहर धमतरी रोहित साहू, डा. रामकुमार साहू, सचिव लक्ष्मण साहू, हटकेशर परिक्षेत्र अध्यक्ष नीलमणी साहू, अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ निर्मल साहू, वार्ड अध्यक्ष हुमेन्द्र साहू, रामेश्वर साहू, लक्ष्मीनाराय साहू, केवल साहू, महेश साहू, लोकेश साहू, खेमलाल साहू, शिवकुमार साहू, विष्णु साहू, वीरेन्द्र साहू, देवेन्द्र साहू, महेश साहू, होरीलाल साहू, चंद्रप्रकाश, भागवत साहू, हेमलाल साहू, प्रवीण साहू, सतरुपा साहू, चन्द्रिका साहू, गोदावरी साहू, रश्मि साहू, लता साहू, निर्मला साहू, पूर्णिमा साहू, भूमिका साहू, लता साहू, सोहद्रा बाई सहित समाज के अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।