Uncategorized

भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा पूरी लगन से कर रही है-नीशू चंद्राकर

अकलाडोंगरी पंचायत में हुआ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण,भूमिपूजन

धमतरी. ग्राम पंचायत अकलाडोंगरी में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्यातिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम साहू ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य जानकी वट्टी, कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण राजेंद्र देवांगन, सदस्य कृषि उपज मंडी अनीता ठाकुर, जोन कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तनजीराव रणसिंह, सेक्टर कांग्रेस अध्यक्ष छन्नू मरकाम , खेमराज चंद्राकर सरपंच भाटागांव ,आशीष बंगानी जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस धमतरी, विजेंद्र रामटेक जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, लक्की जैन पूर्व अध्यक्ष पी.जी. कालेज धमतरी ,पुष्पेंद्र साहू उप सरपंच पुरी, ललित यादव युवा नेता धमतरी,उपस्थित रहे.अतिथियों द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ कर देवगुड़ी निर्माण कार्य लोकार्पण, खाद्यान्न भंडारण संरचना निर्माण कार्य का लोकार्पण, पुलिया निर्माण कार्य भूमिपूजन की आधारशीला रखी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीशू चन्द्राकर ने कहा कि सबसे कमजोर तबकों को सबसे पहले और सबसे ज्यादा तवज्जो देकर न्याय दिलाना हमारी सरकार ने अपना प्रथम कर्तव्य माना है। जिसके कारण भूपेश बघेल की सरकार ने बिना किसी संशय के छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा पूरी लगन से कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखने का काम राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है तीजा, हरेली, भक्तिन मां कर्मा जयंती, मां शाकंभरी जयंती (छेरछेरा), छठ और विश्व आदिवासी दिवस पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश हैं। युवा पारंपरिक मूल्यों से ओत-प्रोत हो और अपनी संस्कृति पर गर्व महसूस करे। यही कारण है कि हमारी सरकार ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव, युवा महोत्सव, छत्तीसगढ़ी ओलंपिक और बासी-तिहार जैसी गतिविधियों का आयोजन करते आ रहे है।

श्री चंद्राकर ने धमतरी विधानसभा के अंतिम क्षेत्र डुबान में हो रहे लगातार विकास कार्यो पर सरकार की सराहना किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे घनश्याम साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं।

इस दौरान मोतीराम यादव सरपंच अकलाडोंगरी, जयंत मरकाम उपसरपंच, उमेश ठाकुर सचिव, घनश्याम साहू, रामाधीन मांडवी, भाऊ राम मरकाम, सोसायटी अध्यक्ष संतोष ध्रुव , दिलीप कोर्राम सरपंच प्रतिनिधि मोंगरगहन ,ईश्वर मांडवी, भानुराम कुरैटी, मनमोहन कुंजाम, जैतराम नेताम , दुर्वेश सोरी, बहुरसिंह दर्रो, जमुना बाई साहू पंच, जोहर सिंह साहू पूर्व सरपंच, बलराम साहू, जसल यादव, भानु कुमेटी, बीसकेतु मरकाम, गंभीर कुरेटी, हीराराम मंडावी, संतोष सलाम, घनश्याम नेताम, मंच संचालक गिरीश सोरी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!