बंटचीबाजो का आतंक, राह चलते दो लोगो पर किया चाकू से हमला
शहर में बढ़ती जा रही है चाकूबाजी की घटनाएं
धमतरी। शहर में बटंचीबाजों का आंतक बढ़ता जा रहा है। टीनेज व युवा नशेड़ी चाकूबाजी करने में सबसे आगे है। बात-बात पर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में लोगो में अब पुलिस की कार्यप्रणाली व चाकूबाजी की घटनाओं को लेकर रोष पनपने लगा है। बीता रात्रि लगभग साढ़े सात बजे शहर में दो स्थानों पर चाकूबाजी की घटनाएं हुई जिसमें बिना किसी रंजिश के चाकू मारकर गंभीर रुप से लोगो को घायल किया गया। इतवारी बाजार के पास प्रार्थी प्रकाश नूरेती काम से वापस घर लौट रहा था इसी तरह बेवजह एक युवक द्वारा चाकू प्रार्थी के कमर में घोंप दिया गया जिससे चाकू युवक के कमर में ही फंस गया इसके पश्चात हमलावर मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डा. एस मधुप ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार उपरांत मेकाहारा रायपुर रिफर किया गया। जिस प्रकार युवक के कमर चाकू घोंपा गया उससे युवक के किडनी तक डेमेज होने की आशंका डाक्टरों ने जताई है। इसी प्रकार विजय कुमार यादव निवासी रामसागरपारा शिव चौक को अज्ञात बदमाश द्वारा सायकल से घर जाने के दौरान दाय कंधे पर चाकू से वार किया गया जिससे युवक के हाथ में गंभीर चोट आई है। जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। इसी प्रकार दो दिन पूर्व रात्रि में रायपुर नहर के पास एक समाजसेवी वापस लौट रहा था तभी एक युवक द्वारा रास्ता रोककर पैसे की मांग की गई और मना करने पर चाकू से हमला किया गया। जिससे समाजसेवी के हाथ में चोट आई। उक्त वारदात के बाद से लोगो में नशेड़ी युवकों चाकू बाजों को लेकर आक्रोश व आंतक का माहौल नजर आया। जनता उक्त मामले में लगातार औचक निरीक्षण कर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।
नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाना आवश्यक
नशे के अवैध कारोबार को भी शहर में बढ़ रहे अपराध व हिसंक घटनाओं का प्रमुख कारण माना जा रहा है। शहर में शराब, गांजा, नशीली गोलिया, बिना पर्ची सिरप आदि के माध्यम से कुछ युवकों द्वारा साइको नशा किया जा रहा है। जिसके पश्चात उक्त युवकों को अंजाम देने वाले वारदात की परवाह नहीं रहती। इसलिए मामूली बातों पर चाकूबाजी जैसे जानलेवा वारदात को अंजाम देते रहते है। इसलिए नशे के इन अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई कर रोक लगाने की मांग हो रही है।
”चाकूबाजो पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। सूचना मिलने पर टीम मौके पर तत्काल पहुंचती है। आनलाईन बटंची चाकू मंगवाने वालों पर भी पैनी निगाह रख चाकू जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। ÓÓ
नेहा पवार
डीएसपी मुख्यालय धमतरी।