वेतन वृद्धि की मांग को लेकर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारियों ने दिया धरना
मांगे पूरी नहीं होने पर 12 से करेंगे अनिश्चितकालीन आंदोलन

धमतरी। एक सूत्रीय मांग को लेकर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। उनके द्वारा छह नवंबर को एक दिवसीय धरना देकर जमकर हल्ला बोला गया। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ अध्यक्ष मोहनलाल साहू ने बताया कि मंहगाई तेजी से बढ़ रही है। बावजूद जिले सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारियों के पांच वार्षिक वेतन वृद्धि स्वीकृत होने के बाद भी नही दी गई है। जबकि वे लंबे समय से इसकी मांग करते आ रहे है। आज तक इस ओर कोई ठोस पहल नही हुआ है। इससे क्षुब्ध कर्मचारी आंदोलन के लिए विवश है। वे चरणबद्ध आंदोलन कर रहे है। प्रथम चरण में काली पट्टी लगाकर कार्य किये। दूसरे चरण में छह नवंबर को जिला स्तर पर एक दिवसीय धरना दिया गया। इसमें जिला सहकारी केन्द्रीय बैक धमतरी के अलावा नगरी, संबलपुर, कोर्रा, भखारा, कुरुद, नारी, बड़ी करेली, मगरलोड, मरौद, दरबा ब्रांच के अधिकारी कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन में शामिल हो मांग पूरी नही होने से नाराजगी व्यक्त की। यदि 11 नवंबर तक मांग पूरी नहीं हुई तो वे 12 नवंबर से अनिश्चित कालीन आंदोलन करेंगें। यदि ऐसा हुआ तो किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा। क्योकि 15 नवंबर से सोसायटियों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरु होगी। इसके धान मूल्य का भुगतान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के माध्यम से किसानों को होता है। ऐसे में किसान भी चिंतित नजर आ रहे है। धरना में प्रबंधक किशन यदु, योगेन्द्र ठाकुर, चंद्रभान साहू, टिकेन्द्र बैस, अशोक साहू, बेदराम साहू, रविकुमार, फकीरा खॉन, स्मिता, महेन्द्र, अखिलेश आदि मौजूद थे।