ईव्हीएम मशीनों का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन
रेंडमाईजेशन उपरांत प्रेक्षकों और राजनीतिक दलों की उपस्थिति में खोला गया स्ट्रांग रूम
धमतरी विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आज 11.00 बजे ईव्हीएम मशीनों का द्वितीय चरण का रेंडमाईजेशन सामान्य प्रेक्षक सिहावा और धमतरी श्री मनीष अग्रवाल, प्रेक्षक कुरुद श्री दीपक रामचन्द्र तावरे, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कराया गया।जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित ऑनलाइन रेंडामाईजेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी ने जिले के सिहावा, धमतरी और कुरुद विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन के दौरान उपलब्ध ईव्हीएम मशीन की बैलेट युनिट, कंट्रोल युनिट और व्हीव्हीपीएटी की संख्यात्मक जानकारी दी। इस अवसर पर रिटर्निंग ऑफिसर धमतरी श्री विभोर अग्रवाल, कुरुद श्री सोनाल डेविड, सिहावा श्रीमती गीता रायस्त उपस्थित थीं।विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज किए गए रेंडमाईजेशन उपरांत तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों हेतु बैलेट यूनिट, कंट्रोल युनिट तथा व्हीव्हीपीएटी मशीन का रेंडमाइज किए गए। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाईजेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी। सिहावा विधानसभा के 259 मतदान केंद्रों हेतु 310 बैलेट यूनिट, 310 कंट्रोल यूनिट तथा 336 व्हीव्हीपीएटी मशीन का रेंडमाइज किए गए। कुरुद विधानसभा के 237 मतदान केंद्रों हेतु 284 बैलेट यूनिट, 284 कंट्रोल यूनिट तथा 308 व्हीव्हीपीएटी मशीन का रेंडमाइज किए गए। धमतरी विधानसभा के 257 मतदान केंद्रों हेतु 308 बैलेट यूनिट, 308 कंट्रोल यूनिट तथा 334 व्हीव्हीपीएटी मशीन का रेंडमाइज किए गए।
रेंडमाईजेशन उपरांत प्रेक्षकों और राजनीतिक दलों की उपस्थिति में खोला गया स्ट्रांग रूम
द्वितीय रेंडमाईजेशन उपरांत रिटर्निंग अधिकारियों के स्ट्रांग रूम (शासकीय भोपालराव पवार पालिटेक्निक, रूद्री) में मतदान केन्द्रवार मशीनों की छंटाई एवं निर्धारित खानों मे रखने हेतु आज प्रेक्षकों और निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की उपस्थिति खोला गया।