Uncategorized
182 पौवा अवैध शराब के आरोपी गिरप्तार, बिरेझर पुलिस ने की कार्यवाही
एसडीओपी.कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बिरेझर द्वारा ग्राम चिवरी में बिसम्भर सेन के घर में रखकर अवैध रूप से देशी प्लेन एवं मशाला शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।जिसके कब्जे से 90 पौवा देशी मशाला कुल 16.200 बल्क लीटर, तथा 92 पौवा देशी मदिरा प्ले शराब कुल 16.560 बल्क लीटर कुल जुमला 32.76 बल्क लिटर शराब जुमला कीमती 17,260रूपयें तथा बिक्री रकम 240रूपये मिलने पर समक्ष गवाह के विधिवत जप्त कर आरोपी बिसभर सेन पिता टीकम सेन 27 वर्ष ग्राम चिवरी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक उमाकान्त तिवारी, सउनि. जगदीश सोनवानी, दक्षकुमार साहू एवं आरक्षक भुपेन्द्र पदमशाली, जितेन्द्र चंद्राकर की भूमिका रही।