गृहमंत्री विजय शर्मा नशे के खिलाफ हुए सख्त, जिले में भी दिख सकता है कार्रवाई का असर
जिला पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ की जा रही कार्रवाई, लेकिन बढ़ते जा रहे नशेड़ी व अपराध
धमतरी । प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कई तरह के बदलाव हो रहे है। नये गृहमंत्री विजय शर्मा द्वारा पहले ही स्पष्ट किया गया था कि नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन प्रदेश के कई जिलो में इसका असर नजर नहीं आ रहा है। धमतरी जिले में नशे के खिलाफ कार्रवाई तो हो रही है। लेकिन कार्रवाई प्रभावी साबित हो नहीं हो रहा है। लगातार कार्रवाई के बाद भी नशे का अवैध कारोबार बंद नहीं हो पा रहा है। नशे को लेकर जिले के सभी वर्ग चिंतित है। और समय-समय पर इस पर रोक लगाने की मांग करते रहते है।
ज्ञात हो कि धमतरी जिले में सालों से जगह-जगह अवैध शराब की बिक्री होती रही है। लेकिन बीते कुछ सालो में नशे का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है। अवैध शराब के साथ-साथ गांजा की बिक्री भी कई स्थानों पर होने लगी है। इसके अतिरिक्त नशीली गोलियां व ड्रग की बिक्री भी अब जिले में हो रही है। जिससे पुलिस के प्रयासों व कार्यप्रणाली सवाल उठते रहे है। आज गृहमंत्री के निर्देश के पश्चात डीजीपी द्वारा सभी जिलो के पुलिस अधीक्षकों से वीसी के माध्यम से जुड़े और नशे के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी ली। इसमें धमतरी एसपी ने भी कार्रवाई का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
12 साल के बच्चों से लेकर युवा है नशे की चपेट में
बता दे कि जिले में नशेडिय़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 12 साल के बच्चों से लेकर टीनेज युवा वर्ग भी नशे के गिरफ्त में है। इनमें शराब के साथ ही सूखा नशा गांजा, नशीली गोलियों का सेवन करने की लत है। इस प्रकार के घातक नशे के आदि होकर युवा शिक्षा से दूर होकर गलत कार्यो में लिप्त हो रहे है। इससे उनका भविष्य व परिवार दोनो बर्बाद हो रहे है।
नशा के चलते बढ़ रहे अपराध
बीते कुछ सालो में अपराधो पर गौर किया जाये तो स्पष्ट होता है कि नशे की लत में पड़ कर टीनेज व युवा अपराधो को अंजाम दे रहे है। नशा खरीदने युवक, मारपीट, लूट, चोरी आदि अपराधो को अंजाम दिये। कई बार नशे चलते मामूली बातो पर भी हत्या जैसे जघन्य अपराध भी किये गये। अधिकांश चाकूबाजी की घटनाएं नशेड़ी युवकों द्वारा किया गया। इससे स्पष्ट है कि नशा पर रोक लगाकर अपराध में काफी हद तक कमी लाई जा सकती है।
सबको पता अवैध नशे के अड्डे, फिर कार्रवाई क्यो नहीं?
शहर सहित जिले में कई ऐसे स्थान है जो अवैध शराब, गांजा बिक्री के लिए काफी चर्चित है। इतने ख्याति प्राप्त है कि अन्य जिलो के नशेड़ी भी जब धमतरी पहुंचते है तो अवैध शराब, गांजा खरीदने सीधे अड्डे पर पहुंच जाते है अब इन्हें बडी आसानी से नशा उपलब्ध हो जाता है। धमतरी शहर में चुनिंदा 5-6 स्थानों पर ही अवैध रुप से गांजा की बिक्री सालों से हो रही है। लेकिन इन पर निरंतर कार्रवाई के आभाव में इनके हौसले बुलंद रहते है। वहीं कुछ स्थान अवैध शराब के लिए चर्चित है। कुछ युवकों द्वारा घूम-घूमकर खुलेआम नशे के प्रतिबंधित दवाईयों की बिक्री की जाती है। अब तक शहर में हिरोइन भी पकड़ा चुका है ऐसे में पुलिस को सख्ती बरतनी होगी। तभी नशे पर रोक लग पायेगा।
नशे के विरूद्ध अभियान के तहत् 2023 में 810 प्रकरण में 822 व्यक्ति गिरफ्तार
नशे के विरूद्ध अभियान के तहत् वर्ष 2022 में दर्ज प्रकरण 598 की तुलना में वर्ष 2023 में 810 प्रकरण में 822 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 2132.61 लीटर अवैध शराब जप्त कर कार्यवाही की गई है अलावा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के विरूद्ध वर्ष 2022 में 21 प्रकरण की तुलना में वर्ष 2023 में 27 प्रकरण में 39 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 3 क्विंटल 41 किलो 347 ग्राम गांजा एवं 2472 नग केप्सुल 05.14 ग्राम हिरोईन एवं 1.43 ग्राम हिरोईन चिटटा जप्त किया गया है।