जुआ खेलते 6 गिरप्तार, 25460 नगद व 6 मोबाईल जप्त
सायबर सेल तकनीकी एवं थाना सिटी कोतवाली धमतरी की संयुक्त टीम द्वारा अधारी नवागांव नहरपार तिराहा में 6 व्यक्तियों को जुआ खेलते पकड़ा गया।थाना सिटीकोतवाली धमतरी क्षेत्रान्तर्गत अधारी नवागांव नहरपार तिराहा के पास रूपये पैसे की दांव लगाकर जुआ खेलने की लगातार सूचना मिल रही थी इस सूचना पर सायबर सेल तकनीकी एवं थाना सिटीकोतवाली धमतरी की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। जिनके कब्जे से तास के 52 पत्ती, नगदी रकम 25460 रूपये, 6 नग मोबाईल कीमती 20000 रूपये कुल जुमला 45460 रूपये जप्त कर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध कमांक 363/2024 धारा 3 (2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियन के तहत कार्यवाही की गई है।पकडे गए आरोपियों में संजय सोनकर पिता लखन लाल सोनकर 28 साल ब्राम्हणपारा ,अमृत प्रताप तिवारी पिता हीरालाल तिवारी 60 पोस्ट आफिस वार्ड कांग्रेस भवन के पास, वासु घाडगे पिता अर्जुन राव घाडगे 38 साल बांसपारा, आमीर पिता मो. बुरहान 28 अधारी नवागांव,उत्तम साहू पिता भोला राम साहू 28 साल अधारी नवागांव,धर्मेन्द्र बघेल पिता संतोष बघेल 22 साल अधारी नवागांव शामिल है.उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटीकोतवाली धमतरी राजेश मरई, सायबर सेल तकनीकी प्रभारी निरीक्षक सन्नी
दुबे, प्रआर देवेन्द्र राजपूत, लोकेश नेताम, आर. मुकेश मिश्रा, कृष्ण कन्हैया पाटिल, आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर, योगेश नाग, योगेश ध्रुव, थाना धमतरी से प्र.आर. दीपक साहू, महेश्वर ध्रुव, भुनेश्वर त्रिपाठी, नागेन्द्र सिंह, का सराहनीय योगदान रहा।