डी.पी.एस. में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
डायरेक्टर धीरज अग्रवाल श्रीमती निधि अग्रवाल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए की सभी के स्वस्थ रहने की कामना
21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देहली पब्लिक स्कूल धमतरी में भी 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार चौहान द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर की गई । योग दिवस पर विद्यालय के षिक्षक एवं छात्र छात्राओं को योग प्रशिक्षक अजय नामदेव ने योग के महत्व एवं गुणों को बताते हुए योगा अभ्यास कराया। विद्यालय के प्राचार्य महोदय ने शिक्षक तथा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग एक ऐसी क्रिया है जो व्यक्ति द्वारा स्वयं की जाती है। यह न केवल शारीरिक व मानसिक रूप से बल्कि चारित्रिक रूप से भी व्यक्ति का विकास करता है। योग हमारे दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा है। यह वैदिक काल से जारी है और आधुनिक युग में काफी उपयोगी और प्रभावी है। योग प्रषिक्षक ने बैठने वाले खडे होने वाले स्थिति में कई योगासन एवं प्रणायाम करवाया। अंत में प्राचार्य द्वारा सभी को योग संबंधी प्रतिज्ञा दिलाई गई। अंत विद्यालय के डायरेक्टर धीरज अग्रवाल श्रीमती निधि अग्रवाल ने 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए सभी को स्वस्थ रहने की मंगल कामना की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधक शैलेष बाजपेयी, विद्यालय समन्वयक सतप्रीत सिंग धंजल, रोहित कुमार एवं समस्त शिक्षकों का सहयोग रहा।