नीट की पुनः परीक्षा की मांग लेकर सीएम का समर्थन मांगने निकले एनएसयूआई कार्यकर्ता, किया गया गिरफ्तार
देश में नीट और यूजीसी- नेट का मामला तूल पकड़ा हुआ है। छात्रों के बीच पेपर में हुई अनियमतता को लेकर आक्रोश का माहौल है। कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई ने मोर्चा खोलते हुए पेपर लीक के खिलाफ कार्रवाई और एनटीए को बैन करने व नीट की पुनः परीक्षा मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चला कर लोगों का समर्थन मांग गया.
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह में शामिल होने धमतरी पहुंचे थे जिनका समर्थन लेने एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़े पर पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया.एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि लगातार परीक्षा में हो रहें अनियमितता से छात्रों का भविष्य अधर में है, सरकार पारदर्शी और स्वच्छ परीक्षा आयोजित करने के प्रति उदासीन है। देश के स्वास्थ व्यवस्था को सुदृढ करने लिए नीट परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है लेकिन आज एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) अपना विश्वसनीयता और पारदर्शीता खो चुका है, नीट परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा आयोजित करने की मांग देश भर के छात्र कर ही रहे है। तब ही यूजीसी नेट परीक्षा 18 जून को देश भर में आयोजित की गई, इसका भी पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द की गई है। जिसके खिलाफ हमने नीट की पुनः परीक्षा और पेपर लीक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों से समर्थन मांगा ।
आज मेघावी छात्रों को सम्मानित करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय धमतरी पहुंचे थे जिनका समर्थन मांगने हम निकले थे पर पुलिस प्रशासन ने हमें बलपूर्वक गिरफ्तार कर लिया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के साथ जय श्रीवास्तव, ओमप्रकाश मानिकपुरी, नोमेश सिन्हा, अरविंद यादव, गौरव मानिकपुरी , तेजप्रकाश साहू, सुदीप सिन्हा, विवेक बंजारे, फैजल खान, बसंत सिन्हा, शैलेश मंडावी, कृष्णा लहरे, लक्की ध्रुव, धर्मेन्द्र पटेल, रविन्द्र जांगड़े, पुरन समेत कई कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया।