गंगरेल को राष्टीय व अंतर्राष्टीय स्तर पर पहचान दिलाने, पर्यटन का केंद्र बनाने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय है गंभीर -रामू रोहरा
भाजपा प्रदेश महामंत्री ने मुख्यमंत्री से भेंट कर पर्यटन की सम्भावनाओ से अवगत कराते हुए की गंगरेल बाँध के विकास की मांग
धमतरी। गंगरेल बाँध में पर्यटन के विकास की अपार सम्भावनाये है, गंगरेल के विकास से न सिर्फ जिले का विकास होगा बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे गंगरेल बाँध व धमतरी जिले को देश दुनिया में नई पहचान मिलेगी इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने प्रदेश के मुखिया, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंट कर उन्हें गंगरेल के विकास की सम्भावनाओ से अवगत कराया.श्री रोहरा ने मुख्यमंत्री से गंगरेल बाँध के विकास और उनके लाभ बताये जिस पर मुख्यमंत्री ने गंभीरता दिखाते हुए गंगरेल में पर्यटन के विकास के लिए सहमति प्रदान की है. मुख्यमंत्री श्री साय ने पर्यटन विभाग को भी इस संबंध में निर्देशित किया है जल्द ही धमतरी में राष्टीय व अंतर्राष्टीय स्तर पर एक सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने देश दुनिया के नक्शे में गंगरेल के पर्यटन को उभारने यथासम्भव विकास कार्य तीव्र गति के करने निर्देशित किया है.इस सम्बन्ध में भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने कहा प्रदेश में विकास कार्य सांय सांय हो रहे हैं धमतरी में भी सांय सांय विकास के लिए मुख्यमंत्री स्वयं गंभीर हैं. गंगरेल बाँध धमतरी जिले की पहचान है अब इसे पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जायेगा.जिससे न सिर्फ राष्टीय बल्कि अंतर्राष्टीय स्तर पर भी गंगरेल बाँध और धमतरी जिले का नाम होगा.अभी शुरुवात है जल्द ही गंगरेल पर्यटन क्षेत्र में नए विकास कार्य होंगे.धमतरी के विकास के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व पूरी भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है हाल ही में 12 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात धमतरी को दी गई है.विकास की स्वीकृति और गंगरेल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सहमति देने पर श्री रोहरा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।