जय मां कर्मा महिला समूह द्वारा किया गया तीज महोत्सव का आयोजन
जय मां कर्मा महिला समूह द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में साहू सदन में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओंकार साहू विधायक धमतरी, अध्यक्षता हेमन्त माला अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती नमिता साहू ,संगीता साहू रश्मि साहू ,तेजराम उपाध्यक्ष, ज्ञानेश्वर साहू परिक्षेत्र साहु समाज अध्यक्ष, फूल सिंह साहू ,जनक राम साहू प्रधानाचार्य थे। अतिथियों द्वारा भक्तमाता कर्मा की आरती के पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ इस अवसर पर विधायक द्वारा अपने संबोधन में साहू समाज की मातृशक्ति द्वारा राजनीतिक, सामाजिक ,शिक्षा, व्यवसाय ,शासकीय पदो पर कार्य जैसे सभी क्षेत्रों में अच्छी सहभागिता होने के कारण समाज की उत्कृष्ट पहचान बन रही है जिसकी प्रशंसा की गई।
अध्यक्ष माला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि साहू समाज की महिलाएं तीज महोत्सव के माध्यम से नारी शक्ति, संस्कृति और परंपरा की सुंदर मिसाल प्रस्तुत कर रही हैं।संस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ महिलाओं द्वारा गीत भजन, पारंपरिक गीतों पर एकल व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया पारंपरिक खेल फुगड़ी, गेड़ी दौड़, सामान्य ज्ञान प्रतिस्पर्धा हुआ ।
नगर साहू समाज द्वारा नगर के सभी महिला पार्षदों एवं पदाधिकारी का साड़ी भेट कर सम्मान किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती अंजलि साहू, प्रमिला साहू मधु साहू ,ज्योति साहू ,ईश्वरी साहू, ममता साहू एशिया साहू ,कलासाहू, दीपमाला नंदिनी ,मंजू ,योगेश ,पारसमणि साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा ,संचालन राजेश साहू ,राधेश्याम साहू द्वारा आभार किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से हेमलाल साहू, सालिकराम ,दिनेश, गौतम, जागेश्वर प्यारेलाल ,रघुनाथ, कविता पार्षद ,डाली, निर्मला ,सुनीति , भीषम, किरण, तीजिया के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।