धमतरी । छग चेम्बर आफ कामर्स एंड इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष महेश जसूजा के नेतृत्व में व्यापारियों व श्री अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आज एसपी आंजनेय वाष्र्णेय से मुलाकात कर शहर में बढ़ रही वारदातों के नियंत्रण हेतु चर्चा कर इन पर रोक लगाने की मांग की गई।
इस दौरान एसपी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उल्लेख किया गया कि धमतरी शांत प्रिय शहर है। लेकिन लगातार अपराधिक व असामाजिक तत्वों द्वारा शहर की शांत फिंजा को अशांत किया जा रहा है। आये दिन चोरी, लूट, मारपीट, चाकुबाजी जैसे अपराध हो रहे है। इन पर रोक लगाई जाए। साथ ही इस कार्य में शहर के सभी व्यापारी पुलिस का सहयोग करेंगे। शहर के व्यस्त व आउटरों कालोनियों में चोरी की वारदात हुई ऐसे में नाईट पेट्रोलिंग को बेहतर बनाने की मांग की गई। साथ ही शहर में सूखे नशे के बढ़ते प्रभाव को घटाने विशेष स्थानों जहां नशेडिय़ों का जमघट लगता है वहां पर विशेष कार्रवाई करने की मांग की गई। एसपी के साथ व्यापारियों व अग्रवाल समाजजनों की सार्थक चर्चा हुई। साथ ही अपराधों के रोकथाम के लिए हर संभव मद्द की बात अग्रवाल समाज व छग चेम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारियों ने कही।