स्व. जयाबेन दोशी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में राहगीरों को पिलाया शीतलपेय जल व स्वादिष्ट मठा
फनी फ्रेंड्स ग्रुप व उपहार ग्रुप की छात्राओं ने रत्नाबांधा रोड पर पेड़ की शीतल छांव में किया वितरण
धमतरी। नौतपा के अंतिम दिन फनी फ्रेंड्स ग्रुप धमतरी एवं पढऩे वाली बेटियों के उपहार ग्रुप की छात्राओं ने मिलकर,भीषण गर्मी में राहत देने राहगीरों को शीतल मठा पिलाया। पीडब्ल्यूडी ऑफिस रत्नाबांधा रोड में सड़क के किनारे, पेड़ों की छांव में, एक प्याऊ के पास 8 टेबल लगाकर, दोनों ग्रुप के सदस्यों ने लोगों को ठंडा पानी तथा ठंडा एवं स्वादिष्ट मठा पिलाया। गौरतलब है कि,नौतपा में धरती पर सूर्य के सीधे प्रभाव के कारण राहगीर प्यास और धूप से बेहाल हो रहे थे।
और यहां आकर उन्हें शीतल मठा के साथ-साथ छांव का भी आश्रय मिला। फनी फ्रेंड्स ग्रुप के अशोक खंडेलवाल, राजेश शर्मा एवं दीपक जैन ने कहा, गर्मी बहुत पड़ रही है और वे स्वादिष्ट तरल पदार्थ पिलाकर लोगों की प्यास बुझा रहे है। थोड़े-थोड़े दिनों के अंतराल में शीतल आम का पना और मठा पिला रहे हैं। पथिकों को आग्रह करते हुए, लगातार साढ़े तीन घंटे तक उत्साह पूर्वक मठा पिलाया गया। अरविंद दोशी ने बताया कि, आज उनकी मां जयाबेन की चौदहवीं पुण्यतिथि भी है। मां को छाछ बहुत पसंद थी और ।
वे दूसरों को भी शौक से छाछ पिलातीं थीं, इसलिए उन्होंने मां की स्मृतियों को जीवंत करने, छाछ की सेवा देने के लिए,नौतपा के अंतिम और बहुत गर्म दिन को चुना। पढऩे वाली बेटियों को उपहार ग्रुप से जुड़ीं, डिंपल सोनकर, कुलेश्वरी सिन्हा, तृप्ति सिन्हा, मनीषा देवांगन और रोमा साहू इस सेवा कार्य को करते हुए बहुत प्रसन्न थीं। उनका कहना था कि, वे पहली बार राहगीरों की प्यास बुझा रहीं हैं,और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट और सुकून देख कर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। पढऩे वाली बेटियों को उपहार ग्रुप की संयोजिका डॉ. सरिता दोशी ने बताया कि राहगीरों को मठा पिलाकर आत्मीय शांति मिलती है।
दोनों ग्रुप के सदस्यों सुमन शर्मा, रीना जैन, वर्षा खंडेलवाल, रजनी शर्मा ने बताया लगभग 1500 से अधिक लोगों को 2500 गिलास मठा पिलाया गया। इस अवसर पर प्रतिभा अग्रवाल,सुनील शर्मा, अशोक खंडेलवाल, पराग दोशी, नंदन दोशी, नमन दोशी ,लेखराज सोनकर,तथा कांता लुंकड़,प्रीति लोढा, प्रदीप लोढ़ा का सहयोग रहा।