स्वतंत्रता संग्राम के अमर दीप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि – विजय देवांगन
धमतरी- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर (तहसील कार्यालय पास स्थित) बापू जी के प्रतिमा में महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य,पार्षद जनो ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा कि 30 जनवरी,1948 को महात्मा गांधी दिल्ली के बिड़ला भवन में एक शाम की प्रार्थना सभा को संबोधित करने जा रहे थे। उसी समय नाथूराम गोडसे ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। अहिंसा के पुजारी गांधी जी के निधन के बाद हर साल उनकी पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
इस दिन उन सभी शहीदों को भी याद किया जाता है जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। आज बापू की वजह से ही हम सब आजाद हवा में सांस ले रहे हैं। गांधी जी के साधारण व्यक्तित्व और साधनापूर्ण जीवन ने सिर्फ भारत को ही नहीं बल्कि विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का रास्ता दिखाया।
महापौर ने आगे कहा की बापू भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार आज भी हमारे जेहन में जिंदा हैं। गांधी जी का स्वच्छता का मंत्र आज जन-जन तक पहुंच चुका है। भारतवर्ष हमेशा उनके इस बलिदान को याद रखेगा।इस अवसर एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,केंद्र कुमार पेंदरिया, पार्षद सूरज गहेरवाल,गजानंद रजक,आकाश गोलछा,संजू साहू, विकास ग्वाल,डॉ.विजयलक्ष्मी वशिष्ठ,नरोत्तम यादव,भूपेश साहू,संतोष यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।