एसपी द्वारा मेघा व छूही के छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक
"गुड टच ,बैड टच "एवं पाक्सो ,जे.जे. एक्ट के बारे में बच्चों को बताकर किया गया जागरूक
धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा शास.उच्च.माध्यमिक शाला मेघा एवं शास. माध्य.विद्यालय छूही पहुंकर वहां के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।छात्र छात्राओं को “गुड टच ,बैड टच”एवं पाक्सो एक्ट एवं जे.जे.एक्ट के बारे में बच्चों को बताकर जागरूक किया गया।छात्र छात्राओं को सायबर क्राईम,एटीएम फ्राड, फर्जी बैंक के काँल, लैगिक अपराध, पाक्सो एक्ट,जे.जे.एक्ट,बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराध के संबंध में जानकारी दी गई एवं यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं बिना लायसेंस के वाहन ना चलाने एवं हेलमेट पहनने के फायदे के बारे में बताया जाकर उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उद्बोधन मे विद्यालय के छात्रों को बताया की आपको हमेशा अपराध एवं अपराधो की रोकथाम के प्रति जागरूक रहना चाहिए,हमेशा कानून का सम्मान करना चाहिए।एटीएम फ्रॉड एवं एटीएम के सावधानी के बारे में बताया गया कि किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड सुविधा लेते समय एसएमएस अलर्ट सुविधा अवश्य ले।एटीएम कार्ड किसी अनजान व्यक्ति के हाथ में ना दें और ना ही पैसे निकालते समय अनजान व्यक्तियों से मदद लें।एटीएम कार्ड संबंधित जानकारी फोन पर ना दें किसी भी प्रकार के इनाम बोनस लाटरी के लालच में ना आयें। सायबर क्राईम क्या है उसके बारे मे बताया गया।
हेकर्स द्वारा किए गए फोन कॉल्स से दुर रहें।एटीएम उपयोग करते समय सावधानी बरतें।स्कूलों में सीसीटीवी लगाने के संबंध में भी प्रोत्साहित किया गया।उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत एवं शास. उच्च. माध्य.शाला मेघा के प्रिंसिपल सहित शिक्षकगण एवं थाना प्रभारी केरेगांव सउनि. प्रदीप सिंह,शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षक एवं दोनों स्कूल के छात्र छात्राएं अधिक संख्या में अधिक संख्या में उपस्थित थे।