कोसरिया मरार पटेल समाज द्वारा मनाया गया शाकम्भरी जयंती उत्सव
ईमानदारी कर्तव्य निष्ठा मरार समाज की पहचान है-ओंकार साहू
पटेल समाज के अतिरिक्त कक्ष निर्माण का हुआ भूमिपूजन
धमतरी कोसरिया मरार पटेल समाज द्वारा छेरछेरा पुन्नी के दिन शाकम्भरी जयंती मनाया गया. पूर्व संध्या बुधवार को पटेल समाज के युवा संरक्षक दिलीप पटेल व बबला पटेल के नेतृत्व में युवाओ के द्वारा मोटर सायकल रैली निकली गई जिसे समाज के जिला के संरक्षक विशेषर पटेल एवं नगर अध्यक्ष भूषण पटेल के द्वारा झंडी दिखाकर शाकम्भरी माता की जय बोल कर रवाना किया गया जो पटेल सभा भवन से होकर नगर भ्रमण किया उसके पश्चात भव्य महाआरती माता शाकंभरी की व श्रीरामचंद्र जी की स्तुति नगर घड़ी चौक धमतरी में किया गया जिसमे समाज की महिला पुरुष युवाओ के आलावा सर्व समाज धमतरी के व शहर के गणमान्य जन भी उपस्थित रहे
गुरुवार को मरार पटेल समाज की महिला पुरुष व युवाओ की भव्य कलश यात्रा निकली जो पटेल सभाभवन से निकल कर आमापारा, बालक चौक, सदर बाजार कचहरी चौक कोस्टापारा साल्हेवारपारा से होकर पटेल सभाभवन पहुंची वहा फिर हवन पूजन यज्ञ माँ शाकम्भरी की आरती हुई फिर अतिथियों का स्वागत सम्मान हुवा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा की मरार पटेल समाज के साथ बहुत ही करीबी रिश्ता रहा है मरार समाज के लोग मेहनत कश है जो साग सब्जी की पैदावरी करते है ईमानदारी कर्त्वय निष्ठां मरार समाज की पहचान है आज भी ईमानदारी से अपने काम में जुटे हुवे है पटेल समाज के द्वारा आज जो सम्मान मुझे मिला उसके लिए मै समाज को साधुवाद देता हु विशिष्ठ अतिथि धमतरी महापौर विजय देवांगन ने कहा की साग सब्जी खेती बाड़ी कर जीवन यापन मरार समाज की मुख्य पहचान है आज समाज जनो को शाकम्भरी जयंती की बधाई देता उसके बाद पटेल समाज के अतिरिक्त कक्ष निर्माण 7लाख का भूमिपूजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाज के संरक्षक बिशेषर पटेल ने समाज की वस्तु स्थिति को बताते हुवे अपने समाज की बात को रखा व समाज की मांग को बताया की ज्यादातर हमारे समाज को शाश्कीय अनुदान नहीं मिल पता जिसके कारन हमारे समाज के लोग आज भी कई प्रकार की सुविधाओं के वंचित है कार्यक्रम को धमतरी राज अध्यक्ष सगुन पटेल,नगर अध्यक्ष भूषण पटेल, संरक्षक अशोक पटेल पूर्व अध्यक्ष नील पटेल लखन पटेल पूर्व एल्डर मैन ने भी सम्बोधित किया व मांग पत्र का पठनकिया बच्चो का सांस्कृतिक कार्यक्रम व समाज के प्रतिभावान बच्चो का सम्मान किया गया,महिला मंडल के द्वारा खेल कूद का पुरस्कार वितरण भी किया गया मुख्य कार्यक्रम का संचालन नगर समाज के उपाध्यक्ष दिलीप पटेल ने किया व सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन नगर के सहसचिव प्रहलाद पटेल व बबला पटेल ने आभार नगर सचिव धनीराम पटेल ने किया सभी अतिथिगणों को पगड़ी, पहना कर श्रींफल, मोमेंटो समाजजनो के द्वारा भेंट किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर के कोषाध्यक्ष मनीष पटेल, मदन पटेल, परसराम पटेल, मनोहर पटेल, केशु पटेल, रोशन पटेल, गजेंद्र पटेल, प्रकाश पटेल, चन्दन पटेल, प्रमोद पटेल, नरेश पटेल, गोविंद पटेल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, नरेंद्र पटेल, मुकेश पटेल, भागवत पटेल, विजय पटेल, कमलेश पटेल, हर्षद पटेल, राजा पटेल, प्रदीप पटेल, महेंद्र पटेल, जगदीश पटेल, हेमंत पटेल, राजू पटेल, राजेंद्र पटेल, गोलू पटेल, धनऊ पटेल, चंद्रकला पटेल, विमला पटेल, राजकुमारी पटेल, महिला मंडल अध्यक्ष श्यामा पटेल, जानकी पटेल, सीमा पटेल, रमा पटेल, प्रमिला पटेल, ललिता पटेल, पदमनी पटेल, सतरूपा पटेल शालिनी पटेल ओमलता पटेल, ओमेश्वरी पटेल,मेनका पटेल, तरुण पटेल, रवि पटेल, साथ ही इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मरार पटेल समाज के लोग उपस्थित रहे.