लक्ष्य निर्धारित कर प्रयास करें तो सफलता निश्चित है – कविता योगेश बाबर
खरेंगा स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव कविता बाबर के मुख्य आतिथ्य में संपन्नलक्ष्य निर्धारित कर प्रयास करें तो सफलता निश्चित है – कविता योगेश बाबर
धमतरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरेंगा में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता योगेश बाबर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया कार्यक्रम में नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात छात्र छात्राओं को पुस्तक एवं सायकल वितरण किया गया प्राचार्य द्वारा मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के संदेश का वाचन किया गया एवं राष्ट्र गान एवं राज्य गीत का गान हुआ तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया अतिथि उद्बोधन में सभा को संबोधित करते हुए श्री मति बाबर ने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव मनाने का मूल उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति लगाव एवं जागरूकता को बढ़ाना है इससे अधिक से अधिक संख्या में बच्चे विद्यालय में आएँ प्रवेश लें व शिक्षा अध्ययन करके अपने भविष्य को सुरक्षित एवं शिक्षित बनाएँ उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की आप शिक्षा के साथ ही साथ खेल सांस्कृतिक गतिविधियों में भी रुचि लेकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लें अगर आप अपने मन में कोई लक्ष्य निर्धारित कर लें और उसके लिए परिश्रम करें तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है आप अपने लक्ष्य तक ज़रूर पहुँच सकते हैं और कहा कि यदि आप टाप में आते है तो आपको माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा हेलीकाप्टर की सवारी भी कराई जाएगी अतः आप सभी बहोत मन लगाकर पढ़ाई कर अपना भविष्य उज्जवल बनायें श्रीमती बाबर ने सभी छात्र छात्राओं को नए शिक्षा सत्र के अवसर पर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम के इस अवसर पर मुख्य रूप से शाला विकास समिति के अध्यक्ष गोविंद साहू सदस्य ओमेश्वर (प्रकाश)साहू राम खिलावन साहू राजेंद्र भारती ओमकार साहू शाला की प्राचार्या श्रीमती वैद्य मैडम श्री गजेन्द्र सर यादव सर शर्मा मैडम कोमल चक्रधारी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएँ उपस्थित थे