धमतरी.दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने कहा कि एसटी एससी युवा साथियों के साथ हमारी सरकार खड़ी है परंतु जो संविधान में नियम है उसके अनुरूप ही सारे जाँच किये जाएंगे युवाओं की माँग को ध्यान में रखकर उचित निर्णय व जाँच किया जायेगा फर्जी जाती प्रमाण पत्र का झूठा मुद्दा भाजपा का बेबुनियाद उठाया गया जिससे चलते युवाओं को गलत व अनैतिक राह पर चलने को मजबूर किया विधानसभा सत्रों के दौरान निश्चित क्षेत्र पर धारा 144 लागू रहती है जिसके चलते युवाओं पर उचित कानूनी कार्यवाही की गयी प्रदेश में आरक्षण की नवीन व्यवस्था 58% की है इसके अनुरूप ही भर्तियां की जाती है हमारी सरकार ने आरक्षण की व्यवस्था को अपनी कार्यशक्ति में रहकर बेहतर और न्यायकारी करने प्रयास निरंतर किया है आगे भी युवा वर्ग को ध्यान में रखकर व संविधान के अनुरूप ही कार्य किया जायेगा परंतु इस तरह अनैतिक आचरण कर प्रदर्शन करना बड़ी ही अशोभनीय कृत्य है हर प्रदर्शनकारी युवा आखिर में एक लोकसेवक है परंतु उन्होंने अपनी मर्यादा को लान्घा है भविष्य में इस तरह का कृत्य हमारे राज्य के छबि को धूमिल करने का काम करेगा इसलिए सरकार व राज्य की जनता यह आशा करती हैं की ऐसा अनैतिक कार्य दुबारा न किया जाए.