Uncategorized

कांग्रेस सरकार से हर वर्ग खुश,भाजपा की धिक्कार रैली, महापौर निवास घेराव दिखावा मात्र– कांग्रेस पार्षद

बेतरतीब बसावट ,ड्रेनेज न होना भाजपा की देन– अवैश हाशमी

रमन राज में अपराध का गढ़ बन गया था छत्तीसगढ़– राजेश ठाकुर

धमतरी. भाजपा की धिक्कार रैली व महापौर निवास घेराव को कांग्रेसी पार्षद ने दिखावा मात्र कहा है कांग्रेस दल के प्रवक्ता पार्षद सोमेश मेश्राम ने कहा है राज्य में कांग्रेस की सरकार गरीब, मजदूर व्यापारी सहित हर वर्गो के लिए लगातार अच्छा कार्य कर रही है सभी वर्गो में खुशी है ।भाजपा के पास आगामी विधान सभा चुनाव लडने के लिए कोई मुद्दा नहीं है अपने पार्टी को सक्रिय दिखाने के लिए ये धिक्कार रैली व महापौर निवास घेराव का दिखावा कर रही है जिसे जनता अच्छी तरह समझ चुकी है ।जल विभाग के प्रभारी सदस्य हाशमी ने कहा कहा कि बेतरतीब बसावट ,वार्डो में जल भराव की बात ये कर रहे है भारतीय जनता पार्टी के लोग खुद अपने गिरेबान में झांक के देखे 135 सालो का ये अपना स्वर्णिम काल बताते है ये बसावट, और ड्रेंनेज सिस्टम इनकी ही देन है,जिनको सुधारने का कार्य हमारे द्वारा लगातार किया जा रहा है।लोकनिर्माण प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि रमन राज में अपराध का गढ़ बन गया था छत्तीसगढ़ इनके राज में 27 हजार बेटिया लापता हो गई थी,मानव तस्तकरी जोरो पर थी,रोजाना हत्याएं, बलात्कार लूट की घटनाएं होती थी तब अपराधियों को संरक्षण देने का कार्य भाजपा के नेता करते थे । कांग्रेस के आने के बाद शहर में रोड निर्माण कार्य इतना हुवा जितना बीजेपी के कार्यकाल में नही हुआ ।पार्षद दीपक सोनकर ने कहा कि भाजपा के संरक्षण में 15 साल तक महानदी के सीने को चीर कर क्षेत्र के कुछ नेता अवैध उत्खनन कर करोड़पति बन गए 15 साल तक ये बीजेपी के लोग चुप और मौन रहे तब इन्हें भारी वाहनों रेत परिवहन की चिंता नहीं हुई ।

विधायक से प्रश्न करे कोलियारी ,जोराताराई मार्ग क्यों नहीं बना– केंद्र कुमार पेंदरिया

स्वास्थ विभाग प्रभारी केंद्र कुमार ने कहा कि क्षेत्रवासी बीजेपी के विधायक से प्रश्न करे कोलियारी से जोरातराई मार्ग क्यों नही बना , साढ़े चार साल का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी कभी भी इस रोड की सुधि नहीं ली गई, और 15 साल जब राज्य में इनकी सरकार रही कोलियारी,खरेंगा,दोनर मार्ग निर्माण का प्रयास भी नही किया गया ये अपनी कमजोरी, असफलता,नाकामी छुपाने के लिए लोगो को भ्रम रखते है ।पार्षद नीलू पवार ने कहा कि पट्टा देने का कार्य केवल कांग्रेस ने किया है इंदिरा गांधी,राजीव गांधी, अजीत जोगी के समय और अब भूपेश सरकार में पट्टा वितरण किया गया है बीजेपी के लोग बताए इन्होंने कब किसको पट्टा दिया है । खाद्य विभाग प्रभारी सदस्य कमलेश सोनकर ने कहा कि पहले भवन अनुज्ञा पास कराने पहले लोगो को निगम में भटकना पड़ता था हमारे बैठने के बाद भवन अनुज्ञा को सरली करण किया गया है अब भवन अनुज्ञा में पारदर्शिता लाने हमारे मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने भवन अनुज्ञा प्रक्रिया को पूरी तरह आनलाइन कर दिया है ।जिसमे किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार हो ही नही सकती ।शिक्षा एवं महिला बाल विकास प्रभारी ज्योति वाल्मीकि ने कहा कि स्वच्छता दीदिया केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्यरत है राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वच्छता दीदियों का मानदेय 5000 से बढ़ाकर 6000 कर दिया है अब केंद्र की मोदी सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग करना चाहिए।

विकास शुल्क से हो रहे है सभी वार्डो में विकास कार्य – संजय डागौर

पार्षद संजय डगौर ने कहा है विकास शुल्क पहले भी लिया जा रहा था एक तरफ भाजपा के पार्षदों द्वारा अपने वार्डो में विकास शुल्क से कार्य करवा रहे है वही दूसरी तरफ विकास शुल्क के नाम से लोगो को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे है विकास शुल्क का उपयोग सभी वार्डो के विकास के लिए किया जा रहा है.

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!