पोटियाडीह में विधायक ने किया देवांगन समाज भवन का लोकार्पण
धमतरी। पोटियाडीह में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू की निधि से स्वीकृत देवांगन समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने किया, अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच सीताराम ध्रुव ने किया।
विजय कुमार देवांगन अध्यक्ष पोटियाडीह मंडल देवांगन समाज ने कहा कि विधायक द्वारा हमारी बहूप्रतिक्षित मांग को पूरी की गई है उसके लिए समस्त समाज जनों की ओर से आभार व्यक्त करता हूं, विधायक रंजना साहू ने कहा कि देवांगन समाज का मुख्य व्यवसाय कपड़ा बुनने का है, इस क्षेत्र में आज पारंगत हासिल करते हुए अपने इस व्यवसाय को पूरी कर्मठता से निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद सदस्य अनिल तिवारी, जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू, पूर्व सरपंच राधेश्याम देवांगन, पूर्व सरपंच ठाकुर राम देवांगन, ईश्वर देवांगन संरक्षक पोटियाडीह मंडल देवांगन समाज, सुनील कुमार देवांगन उपस्थित रहे।