विहिप-बजरंग दल की शौर्य यात्रा राधाकृष्ण भवन पहुँची, पं. राजेश शर्मा ने ली सभा
राम मंदिर है भारत का राष्ट्र मंदिर, राम के बिना भारत की कल्पना अधूरी- पं. राजेश शर्मा
धमतरी. आज अयोध्या में भगवान श्री राम चन्द्र जी का भव्य मंदिर आकार ले रहा है, इसके साथ साथ पूरे विश्व के सनातन हृदयों में शौर्य का सूर्योदय भी हों रहा है, 500 साल के संघर्ष के बाद अब अयोध्या के राम मंदिर में राम लला विराजेंगे और इसी के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शौर्य यात्रा शुरू की है, यात्रा चल कर धमतरी के राधा कृष्ण भवन पहुँची, जहाँ जय श्रीराम की गूँज के बीच, समाजसेवी पँ राजेश शर्मा ने रामभक्तों का आत्मीय स्वागत किया, राम नाम लेकर राम का काम पूर्ण करने निकले राम भक्तों के साथ पँ राजेश शर्मा की सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए पँ राजेश शर्मा ने कहा कि, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के बिना भारत की कल्पना ही नही की जा सकती है, भगवान राम तो करोड़ो सनातन धर्मियों के आस्था के केंद्र में है और इसी लिए, अयोध्या का राम मंदिर पूरे भारत का राष्ट्र मंदिर है।
राजेश शर्मा ने कहा कि 2014 से ही मोदी जी के नेतृत्व में राम जी का काम, हनुमान जी के वेग से आगे बढ़ रहा है, विहिप और बजरंग दल के ऊर्जावान युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए पँ राजेश शर्मा ने कहा कि सरकार में मोदी जी राम काज कर रहे है और जमीन पर हमारा कर्तव्य इसे लक्ष्य तक लेजाने का है। विहिप और बजरंग दल की शौर्य यात्रा की सभा मे, भारतीय जनता महिला मोर्चा की हेमलता शर्मा, साथ मे कोमल सार्वा, रामचन्द देवांगन, डाकेश्वर साहू,संदीप अग्रवाल और प्रिंस जैन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।