ब्राह्मणपारा में सामुदायिक भवन का महापौर, पार्षद की उपस्थिति मे वार्ड के वरिष्ठ जनों के हाथों हुआ लोकार्पण
धमतरी-ब्राह्मणपारा वार्ड मे सामुदायिक भवन का लोकार्पण विधि विधान से पूजा पाठ कर मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य एवं वार्ड पार्षद राजेश पांडे,एमआईसी सदस्य केंद्र कुमार पेंदरिया,कमलेश सोनकर,एवं वार्ड के वरिष्ठ जनों के हाथों सम्पन्न हुआ।सामुदायिक भवन का लोकार्पण होने पर वार्डवासियों ने महापौर विजय देवांगन,वार्ड पार्षद राजेश पांडे सहित पूरे नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है।लोकार्पण के पश्चात संक्षिप्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर विजय देवांगन ने कहा की ब्राम्हण पारा वार्ड मे सामुदायिक भवन लोकार्पण के बाद वार्डवासी अपने मांगलिक कार्यक्रम करने और अन्य कार्यक्रमों के लिए काफी सुविधा प्रदान होगी। आसपास के लोग इसका उपयोग विभिन्न सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रमों के रूप में भी कर सकते है।
इस दौरान राजू सोनी,शारदा सोनी,अमृत कौशिक,राम भाउ सारथी,रामकली सारथी,विरेन्द्र ढीमर,श्रवण ढीमर,दिलीप सोनकर,रुज्जूलाल नामदेव,रेखा नामदेव,शुभम् सोनी,अन्ना सुतार,सतोष साहू,मीरा ढीमर,देव नारायण ढीमर,रवि साहू,सहित वार्डवासी अधिक संख्या में उपस्थित थे।