विधायक ओंकार साहू ने गौरव ग्राम कंडेल में धीवर समाज भवन में 5 लाख की लागत से आहता निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन
गौरव ग्राम कंडेल में धीवर (ढीमर) के मांग को सहज स्वीकारते हुए विधायक ओंकार साहू नें विधायक निधि से धीवर सामाजिक भवन में आहता निर्माण के लिए कुछ दिन पूर्व स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया था जिसका भूमिपूजन आज समस्त ग्रामीण जन व समाज जनों कि उपस्थिति में धीवर समाज भवन के पास सम्पन्न हुआ धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि धीवर समाज के लोग मेहनती एवं परिश्रमी हैं।उन्होंने कहा कि मत्स्यपालन में समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। विधायक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में सभी वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे थे , जिसका फायदा सभी लोग उठा रहे थे । खासकर मछुवारा समाज के लोगो को जीरो परसेंट पर लोन की सुविधा दिया जा रहा था छत्तीसगढ़ के लोगों को सशक्त बनाने का काम किया जा रहा था ताकि छत्तीसगढ़ सशक्त बन सके ढ़ीमर और केवट समाज के लोग छोटे जगह में भी मछली का पालन कर सकें. इसकी कोशिश की जा रही थी केवट और ढीमर समाज को हर तरह की छूट दी जा रही थी | लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से छत्तीसगढ़ में बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद हो गए जैसे कि भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना , युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना , महिला समूह को रोजगार देने की योजना अन्य बहुत सारी योजनाएं हैं जो इस भाजपा सरकार में बंद पड़ी हैं | धीवर समाज ने धमतरी विधायक को आहता निर्माण की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया | भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यरूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण घनश्याम साहू , सरपंच श्री मति पुष्पा मिलन नेताम , कृष्णा मरकाम प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस, हितेश गगवीर अध्यक्ष युवा कांग्रेस धमतरी, चोवाराम धीवर अध्यक्ष धीवर समाज, नारायण साहू विधायक प्रतिनिधि कंडेल , दीनदयाल ढीमर, भगवान दिन, आशुतोष खरे,धर्मेंद्र पटेल, सूरज पासवान , हिरेन्द्र यादव गिरधर सर्वा, जगदीश ढीमर, संतोष धीवर, श्रीमती सुभद्रा ढीमर , धनेश्वर ढीमर साथ में बड़ी संख्या में मातृशक्ति व युवा साथियों की उपस्थिति रही |