धार्मिक अनुष्ठानों में युवाओं को सहभागिता देने करें प्रोत्साहित : रंजना साहू
शांति का अनुपम मार्ग हैं धार्मिक कार्य : अर्चना चौबे
शांति कालोनी एवं गोकुलपुर वार्ड में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
धमतरी. धर्म की धरा में निरंतर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हो रहे हैं इन धार्मिक अनुष्ठानों में युवाओं को आगे आने प्रोत्साहित करने की महिती आवश्यकता है, क्योंकि निरंतर युवा पीढ़ी नशे के गिरफ्त की ओर जा रही है इसी कारण युवाओं को धर्म-कर्म के क्षेत्र में आना अति आवश्यक है हमारी सनातन धर्म परंपरा संस्कृति को बचाने के लिए युवा वर्ग ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है उक्त बातें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने गोकुलपुर वार्ड एवं शांति कॉलोनी में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा श्रवण करने के उपरांत श्रोता जनों से कहीं। पूर्व महापौर श्रीमती अर्चना चौबे ने कहा कि शांति का अनुपम मार्ग धार्मिक कार्य हैं, श्रीमद्भागवत पुराण कथा रसपान करना परम सौभाग्य से मिलता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, महामंत्री निलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर, मुकेश शर्मा, सरोज देवांगन, सीमा चौबे अनिता यादव सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।