खुशहाली व समृद्धि प्रदान करने मे सबसे महत्वपूर्ण व प्रबल भूमिका में है गुरु – पंडित राजेश शर्मा
गुरु पूर्णिमा के पर्व पर राधा कृष्ण कोचिंग परिवार में हुई विशेष पूजा-अर्चना
धमतरी । पुरातन काल से चली आ रही गुरु और शिष्य की पवित्र संबंधों को सास्वत एवं प्रगाढ़ता प्रदान करने के लिए आषाढ़ माह के पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाते हुए प्रत्येक शिष्य अपने शिक्षा के ज्ञान से आलोकित करने वाले गुरु के प्रति आस्था और श्रद्धा का समर्पण करते हैं इसी का निर्वाह करते हुए परम पूज्य शंकराचार्य जी के सानिध्य में राधा कृष्ण परिवार द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग में छात्र छात्राओं के द्वारा विशेष पूजा अर्चना करते हुए वहां शिक्षा दे रहे हैं गुरुजनों तथा कोचिंग की निशुल्क सुविधा जरूरतमंद विद्यार्थियों तक पहुंचने का माध्यम बने शहर के समाजसेवी एवं धर्म प्रेमी पंडित राजेश शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं की ओर से स्नेहा सेगर ने कोचिंग संचालकों को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि हम प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेकर कोचिंग में प्राप्त शिक्षा का सदुपयोग करते हुए सफलता हासिल कर आप सब को गौरवान्वित करने का क्षण प्रदान करने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर यह शपथ लेते हैं पंडित राजेश शर्मा ने भी सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि शास्त्रों के अनुसार मातृ-पितृ ऋण, तथा जन्मभूमि ऋण, गुरु ऋण का प्रत्येक व्यक्तियों अपने जीवन काल में इस दौर से गुजारना पड़ता है व्यक्ति के जीवन को सोमवार को खुशहाल बनाने में माता-पिता के बाद गुरु का स्थान सर्वश्रेष्ठ है इसलिए गुरु को भगवान का दर्जा दिया जाता है। उक्त धार्मिक अनुष्ठान के अवसर पर उपस्थित जनों में कोचिंग परिवार की प्रमुख संचालिका श्रीमती हेमलता शर्मा, नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, विकास शर्मा ,लक्की डागा, गोपाल कटारिया, सरिता यादव नीलकंठ यादव शामिल हुए।————————-