नूतन इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में देवी अहिल्याबाई होल्कर जन्म शताब्दी पर संगोष्ठी का आयोजन
आदर्श शिक्षण समिति द्वारा संचालित नूतन इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में देवी अहिल्याबाई होल्कर महिला समन्वय समिति द्वारा उनकी 300 वीं जन्म शताब्दी पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें आदर्श शिक्षण समिति के अध्यक्ष निर्मल बरड़िया, मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा नंदा तथा विभाग संयोजिका श्रीमती सरोज देवांगन (राजिम विभाग), जिला संयोजिका श्रीमती गोदावरी साहू तथा जिला सहसंयोजिका श्रीमती सुमिता पंजवानी थी। सर्व प्रथम श्रीमती पंजवानी द्वारा प्रस्तावना दी गई एवं श्रीमती सरोज देवांगन द्वारा उनका सारगर्भित जीवन परिचय दिया गया ।
विद्यालय की शिक्षिका कुमारी पल्लवी जायसवाल एवं श्रीमती वर्षा गायकवाड़ द्वारा उनके जीवन की घटनाओं पर प्रकाश डाला गया। महिला समन्वय समिति द्वारा देवी अहिल्याबाई होल्कर के ऊपर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की उपप्राचार्या श्रीमती अपर्णा रणसिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया इस तरह यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।