Uncategorized
महापौर, आयुक्त के निर्देश पर निगम ने कराई रामबाग नाले की सफाई
धमतरी। महापौर विजय देवांगन आयुक्त विनय पोयाम एवं उपायुक्त पीसी सार्वा के निर्देशानुसार प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेर खान के द्वारा विशेष ध्यान देते हुए रामबाग स्थित दीक्षित नाला जिसका सालों से सफाई नहीं हुआ था उसे साफ कराया गया इस दौरान वार्ड सुपरवाइजर आतिश मिश्रा,जेसीबी चालक विजय देवदास आदि उपस्थित रहे।